वैशाली: छठे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. अपने संसदीय क्षेत्र वैशाली पहुंचे आरजेडी प्रत्याशी डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने चुनावों के बाद अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह बाढ़ के बाद खेत उपजाऊ हो जाता है. उसी तरह एक बार हार के बाद जनता इस साल हमें पूरा समर्थन दे रही है.
दरअसल वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला राजद प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह और लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी में है. रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली संसदीय क्षेत्र में हो रहे चुनाव का भ्रमण करते हुए वैशाली पहुंचे. यहां उन्होंने भारी मतों से जीत का दावा किया. वे कहते हैं कि बाढ़ आने के बाद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की जमीन यानी खेती करने वाला खेत काफी उपजाऊ हो जाता है. उसी तरह जनता ने पिछले चुनाव में हमें हराया और उससे सबक लेते हुए इस बार जमकर समर्थन दिया है.
बहरहाल वैशाली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 22 प्रत्याशियों का भाग्य आज ईवीएम में बंद बंद हो गया है. अब 23 माई को पता चलेगा कि इस क्षेत्र की जनता ने किस उम्मीदवार के सर पर ताज पहनाया है. हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.