वैशाली : जिले में बेखौफ अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहाहै. ताजा मामला बेलसर प्रखंड का है यहां अपराधियों ने राजद के प्रखंड अध्यक्ष के बेटे व मिश्रौलिया अफजलपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी के पति संजय कुमार को सरेआम गोली मार कर उनकी हत्या कर दी है.
घटना गोरौल थाना क्षेत्र स्थित करौना चौक के समीप हुई. जहां मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. हत्या की सूचना मिलते ही गोरौल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया.
पोस्टमार्टम के बाद हुई पहचान
बाद में शव की पहचान बेलसर प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष राम सागर चौधरी के बेटे संजय कुमार चौधरी के रूप में हुई. संजय की हत्या की सूचना घर पर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. हत्या से गुस्साए लोगों ने गोरौल थाना के पास एनएच 77 को जाम कर दिया. इस वजह से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर परिचालन ठप हो गया. आक्रोशित लोगों की मांग है कि अपराधियों की शीध्र गिरफ्तारी हो.
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल हत्या की कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. वहीं लोगों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर है कि आये दिन हत्यायें हो रही है और पुलिस सो रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.