वैशालीः जिला के भगवानपुर में राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को लेकर मवेशियों के साथ सड़क पर उतरे और एनएच 77 को जाम कर दिया. मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार है. जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
विरोध का अनोखा तरीका
दरअसल नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शनिवार को राजद के बिहार बंद का असर दिखने लगा है. इसके लिए भगवानपुर में राजद समर्थकों ने अनोखो तरीका निकाला. यहां बंद समर्थक भैंस के सिर पर सीएए के खिलाफ पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं.
![Vaishali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5444814_v.jpg)
'सीएए एक काला कानून'
राजद नेता केदार राय ने कहा कि मोदी और अमित शाह ने जो सीएए लाया है, इससे पूरे देश में अराजकता का माहौल है. उन्होंने कहा कि सीएए एक काला कानून है. इससे संविधान को खतरा है. सरकार देश को बांटने की साजिश कर रही है. हमारी मांग है कि यह कानून को वापस लिया जाए.
ये भी पढ़ेंः LIVE: CAA-NRC के खिलाफ RJD का बिहार बंद, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
'जानवर भी राजद के साथ'
प्रदर्शन में मवेशियों को शामिल करने के सवाल पर केदार राय ने कहा कि जानवर भी इस देश का नागरिक है. वो भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ है. वो कह रहा है कि मुझे देश से क्यों निकाला जा रहा है, मेरी क्या गलती है. राजद नेता ने कहा कि जानवर भी आरजेडी के साथ है.