ETV Bharat / state

रविशंकर प्रसाद वैशाली में बोले-'बाबा 2025 में बिहार में भाजपा सरकार बना दो' - BJP Government In Bihar In 2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वैशाली के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद कहा कि मैंने बाबा से बिहार में आगामी विधान सभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार (BJP government in Bihar) बनाने के लिए प्रार्थना की है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:39 PM IST

2025 का विधान सभा चुनाव

वैशालीः बिहार के वैशाली जिला स्थित प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर में मंगलवार को भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कहा हमने बाबा हरिहरनाथ से बिहार में 2025 के विधान सभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार बनाने के लिए प्रार्थना ( Ravi Shankar Prasad Pray For BJP Government In Bihar In 2025) की. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दीर्घायु होने के लिए भी कामना की.

ये भी पढ़ें- 'नीतीश जी धोखा देन की न..' : भोजपुरी में जेपी नड्डा का नीतीश पर प्रहार, कहा- 'जवाब देल जाई'

"यहां मुझे बताया गया कि हरिहरनाथ कॉरिडोर भी बनना चाहिए. यह मांग सही है लेकिन नीतीश बाबू का जो हाल है, उसमें एक ही बात कहूंगा कि हे महादेव हरिहरनाथ 2025 में बीजेपी का मुख्यमंत्री बना दीजिए. हम लोग यह महान हरिहरनाथ कॅरिडोर बना देंगे."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

भाजपा की सरकार बनी तो बिहार में बनेगा बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोरः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कहा कि यहां की बैठक में बाबा काशी विश्ननाथ कोरिडोर कॉरिडोर की तरह बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण हो. उन्होंने आगे कहा कि कहा कि 2025 में अगर बिहार में बीजेपी की सरकार बनती है तो बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया जायेगा.

हरिहरनाथ बाबा का दर्शन कर मन प्रसन्न हो गयाः मंदिर कमेटी की ओर से पूजा अर्चना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पुष्प माला पहनाया गया और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हरिहरनाथ बाबा का दर्शन हो गया मन प्रसन्न हो गया आज. खासकर मूर्ति में सौंदर्य देखकर मन प्रसन्न हो गया. बाबा हरिहरनाथ, श्री बैजनाथ, श्री विश्वनाथ, श्री केदारनाथ ये सब भारत के महान आध्यात्मिक केंद्र हैं. यहां अपने आप सिर झुक जाता है. यहां आकर बहुत प्रसन्नता हुई. प्रदेश की शांति, देश की शांति, देश के विकास व अपने प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना कर मन प्रसन्न हो गया.

नीतीश जी अपनी शख्सियत और साख दोनों समाप्त कर दिये : रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी शख्सियत और साख दोनों समाप्ता कर दिया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश जी ने इतना जल्दी सरेंडर कर दिया. विधानसभा में उन्होंने जिस भाषा का प्रयोग किया है. वह कहीं से भी उचित नहीं है.

नीतीश बाबू को पता ही नहीं है कि जायें तो कहां जायेंः नीतीश बाबू आपने सदन में आपने कौन सी भाषा प्रयोग किया.आपकी सरकार का शासन क्या है. लोग मरते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. आप ऐसा शब्दों का प्रयोग करते हैं. मोटी बात यह है कि भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश बाबू को पता ही नहीं है कि जायें तो कहां जायें . दिल्ली में उनको कोई भाव तो मिलता नहीं है. राहुल गांधी तैयार हैं तो ठीक है. भाई जो करना है करिए. लेकिन नीतीश जी ने अपनी पूरी शख्सियत और साख खो दिया है.

जेपी नड्डा नहीं पहुंच पाये हरिहरनाथ मंदिरः बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सोनपुर हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था जो किसी कारण बस टल गया, जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदिर में पूजा अर्चना की.

2025 का विधान सभा चुनाव

वैशालीः बिहार के वैशाली जिला स्थित प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर में मंगलवार को भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कहा हमने बाबा हरिहरनाथ से बिहार में 2025 के विधान सभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार बनाने के लिए प्रार्थना ( Ravi Shankar Prasad Pray For BJP Government In Bihar In 2025) की. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दीर्घायु होने के लिए भी कामना की.

ये भी पढ़ें- 'नीतीश जी धोखा देन की न..' : भोजपुरी में जेपी नड्डा का नीतीश पर प्रहार, कहा- 'जवाब देल जाई'

"यहां मुझे बताया गया कि हरिहरनाथ कॉरिडोर भी बनना चाहिए. यह मांग सही है लेकिन नीतीश बाबू का जो हाल है, उसमें एक ही बात कहूंगा कि हे महादेव हरिहरनाथ 2025 में बीजेपी का मुख्यमंत्री बना दीजिए. हम लोग यह महान हरिहरनाथ कॅरिडोर बना देंगे."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

भाजपा की सरकार बनी तो बिहार में बनेगा बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोरः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कहा कि यहां की बैठक में बाबा काशी विश्ननाथ कोरिडोर कॉरिडोर की तरह बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण हो. उन्होंने आगे कहा कि कहा कि 2025 में अगर बिहार में बीजेपी की सरकार बनती है तो बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया जायेगा.

हरिहरनाथ बाबा का दर्शन कर मन प्रसन्न हो गयाः मंदिर कमेटी की ओर से पूजा अर्चना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पुष्प माला पहनाया गया और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हरिहरनाथ बाबा का दर्शन हो गया मन प्रसन्न हो गया आज. खासकर मूर्ति में सौंदर्य देखकर मन प्रसन्न हो गया. बाबा हरिहरनाथ, श्री बैजनाथ, श्री विश्वनाथ, श्री केदारनाथ ये सब भारत के महान आध्यात्मिक केंद्र हैं. यहां अपने आप सिर झुक जाता है. यहां आकर बहुत प्रसन्नता हुई. प्रदेश की शांति, देश की शांति, देश के विकास व अपने प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना कर मन प्रसन्न हो गया.

नीतीश जी अपनी शख्सियत और साख दोनों समाप्त कर दिये : रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी शख्सियत और साख दोनों समाप्ता कर दिया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश जी ने इतना जल्दी सरेंडर कर दिया. विधानसभा में उन्होंने जिस भाषा का प्रयोग किया है. वह कहीं से भी उचित नहीं है.

नीतीश बाबू को पता ही नहीं है कि जायें तो कहां जायेंः नीतीश बाबू आपने सदन में आपने कौन सी भाषा प्रयोग किया.आपकी सरकार का शासन क्या है. लोग मरते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. आप ऐसा शब्दों का प्रयोग करते हैं. मोटी बात यह है कि भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश बाबू को पता ही नहीं है कि जायें तो कहां जायें . दिल्ली में उनको कोई भाव तो मिलता नहीं है. राहुल गांधी तैयार हैं तो ठीक है. भाई जो करना है करिए. लेकिन नीतीश जी ने अपनी पूरी शख्सियत और साख खो दिया है.

जेपी नड्डा नहीं पहुंच पाये हरिहरनाथ मंदिरः बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सोनपुर हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था जो किसी कारण बस टल गया, जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदिर में पूजा अर्चना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.