ETV Bharat / state

हाजीपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, शराब मामले में हुआ था अंदर

शराब के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए विचाराधीन कैदी की हाजीपुर जेल (Hajipur Jail In Vaishali) में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. बंदी की मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पीड़ित परिजन
पीड़ित परिजन
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 6:21 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालत में मौत (Prisoner Under Trial Died in Hajipur Jail) हो गई. मृतक 55 वर्षीय रामबली राम बिदुपुर थाना क्षेत्र के लरुई हुसैनाबाद गांव का निवासी था. आज से करीब एक महीने पहले 20 लीटर शराब के साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें- लखीसराय मंडल कारा में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देर रात अचानक रामबली की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बंदी की मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें- जहानाबाद में कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पूछा- ठीक तो थे.. अचानक कैसे हुई मौत?

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिर रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह खुद पंच हैं. उसके पति को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया गया था, जबकि उनका परिवार शराब संबंधी किसी भी काम में संलिप्त नहीं है.

मृतक के साला ने बताया कि शराब गांव में बरामद हुई थी. झूठा आरोप लगाकर रामबली को गिरफ्तार कराया गया था. हालांकि, उसने बताया कि रामबली की तबीयत पहले भी खराब हुई थी. जेल प्रशासन ने भी बीमारी से मौत बताया है. हालांकि, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालत में मौत (Prisoner Under Trial Died in Hajipur Jail) हो गई. मृतक 55 वर्षीय रामबली राम बिदुपुर थाना क्षेत्र के लरुई हुसैनाबाद गांव का निवासी था. आज से करीब एक महीने पहले 20 लीटर शराब के साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें- लखीसराय मंडल कारा में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देर रात अचानक रामबली की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बंदी की मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें- जहानाबाद में कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पूछा- ठीक तो थे.. अचानक कैसे हुई मौत?

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिर रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह खुद पंच हैं. उसके पति को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया गया था, जबकि उनका परिवार शराब संबंधी किसी भी काम में संलिप्त नहीं है.

मृतक के साला ने बताया कि शराब गांव में बरामद हुई थी. झूठा आरोप लगाकर रामबली को गिरफ्तार कराया गया था. हालांकि, उसने बताया कि रामबली की तबीयत पहले भी खराब हुई थी. जेल प्रशासन ने भी बीमारी से मौत बताया है. हालांकि, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.