ETV Bharat / state

वैशाली: मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर DM ने की बैठक, लोगों से की सहयोग की अपील

डीएम ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के तीन अनुमण्डल में लगातार बैठक की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए ग्रमीण स्तर पर आम जन में जागरुकता के उद्देश्य से कई कार्यक्रम जैसे- मैराथन, मोटर साइकिल रैली और जनसभा आयोजित किए जाएंगे.

वैशाली मानव श्रृंखला
वैशाली मानव श्रृंखला
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:33 AM IST

वैशालीः प्रदेश में आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले की डीएम उदिता सिंह ने हाजीपुर मुख्यालय स्थित समाहरणालय में बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. अभियान को सफल बनाने को लेकर ग्रामीण स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

'ग्रामीण स्तर पर चलाया जा रहा जागरुकता अभियान'
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के तीन अनुमण्डल में लगातार बैठक की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर आम जन में जागरुकता के उद्देश्य से कई कार्यक्रम जैसे- मैराथन, मोटर साइकिल रैली और जनसभा आयोजित किए जाएंगे.

समाहरणालय वैशाली
समाहरणालय वैशाली

तीन जिले को छूएगा मानव श्रृंखला
उदिता सिंह ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला तीन जिले सारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर को छूएगा. यह कार्यक्रम दिन के 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और 30 मिनट बाद यानी दोपहर के 12 बजे समाप्त होगा. उन्होंने इस अभियान को लेकर मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया और जनता के सहयोग के बगैर यह मिशन पूरा नहीं हो सकता. यह सरकार का कार्यक्रम नहीं है, यह जनता के हित से जुड़ा कार्यक्रम है. उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर मीडिया से और जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने की अपील की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 हजार 2 सौ 98 किमी की मानव श्रृंखला बनेगी
गौरतलब है कि वातावरण को लेकर चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर बनने वाली इस मानव श्रृंखला की लंबाई 16 हजार 2 सौ 98 किमी होगी. जिसमें पूरे प्रदेश भर के लोगों की सहभागिता होगी. इस कार्यक्रम में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगों के भाग लेने के अनुमान हैं. प्रदेश भर में इस कार्यक्रम को लेकर 7 लाख से अधिक नारे लिखे जा चुके है. सूबे के सभी 38 जिलों में पंचायत स्तर पर गांव-गांव में इसका प्रचार-प्रसार जारी है.

वैशालीः प्रदेश में आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले की डीएम उदिता सिंह ने हाजीपुर मुख्यालय स्थित समाहरणालय में बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. अभियान को सफल बनाने को लेकर ग्रामीण स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

'ग्रामीण स्तर पर चलाया जा रहा जागरुकता अभियान'
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के तीन अनुमण्डल में लगातार बैठक की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर आम जन में जागरुकता के उद्देश्य से कई कार्यक्रम जैसे- मैराथन, मोटर साइकिल रैली और जनसभा आयोजित किए जाएंगे.

समाहरणालय वैशाली
समाहरणालय वैशाली

तीन जिले को छूएगा मानव श्रृंखला
उदिता सिंह ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला तीन जिले सारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर को छूएगा. यह कार्यक्रम दिन के 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और 30 मिनट बाद यानी दोपहर के 12 बजे समाप्त होगा. उन्होंने इस अभियान को लेकर मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया और जनता के सहयोग के बगैर यह मिशन पूरा नहीं हो सकता. यह सरकार का कार्यक्रम नहीं है, यह जनता के हित से जुड़ा कार्यक्रम है. उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर मीडिया से और जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने की अपील की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 हजार 2 सौ 98 किमी की मानव श्रृंखला बनेगी
गौरतलब है कि वातावरण को लेकर चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर बनने वाली इस मानव श्रृंखला की लंबाई 16 हजार 2 सौ 98 किमी होगी. जिसमें पूरे प्रदेश भर के लोगों की सहभागिता होगी. इस कार्यक्रम में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगों के भाग लेने के अनुमान हैं. प्रदेश भर में इस कार्यक्रम को लेकर 7 लाख से अधिक नारे लिखे जा चुके है. सूबे के सभी 38 जिलों में पंचायत स्तर पर गांव-गांव में इसका प्रचार-प्रसार जारी है.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: बुद्धवार को वैशाली के हाजीपुर मुख्यालय स्थित समाहरणालय में डीएम उदिता सिंह ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला में जिले के 500 किलोमीटर क्षेत्र में दस लाख लोग जुटेंगे ।


Body:जिला के डीएम उदिता सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रस्तावित 19 जनवरी को प्रदेश में मानव श्रृंखला कार्यक्रम के तहत जिले में 500 किलोमीटर में दस लाख लोग जुटेंगे ।

उन्होंने आगें बताया कि इसके लिये अभी तक चलाये गए मैराथन कार्यक्रम में जो संकेत मिल रहे हैं। उससे वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने जोड़ देकर कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिये कई कार्यक्रम जिले स्तर से लेकर प्रखण्ड और पंचायत स्तर पर चलाये जा रहें हैं ।इसमें शिक्षण संस्थान, जन प्रतिनिधि, सामाजिक कर्ता, एनजीओ, के लोग सकरात्मक भूमिका अदा करते नजर आ रहें हैं।
उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के तीन अनुमण्डल में इसको लेकर महत्वपूर्ण बैठक की ।इसमें भी फीड बैक अच्छे मिले हैं। उन्होंने आगामी दिनों में जनता को जागरूक करने के वास्ते होने वाले कार्यक्रम मसलन मैराथन, मोटर साइकिल रैली, जनसभा जैसे कार्यक्रम होंगे ।

तीन जिले को मानव श्रृंखला टच करेगा ।
सारण , मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि दिन के 11:30 am से लेकर 12 : Pm तक चलने वाला मानव श्रृंखला का कार्यक्रम चलेगा ।

उन्होंने मीडिया से भी अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए सभी सकरात्मक जागरूकता कार्यक्रम को प्रचार- प्रसार मीडिया करें। ताकि इससे लोगों को जागरूक किया जा सकता है।

उन्होंने माना कि बिना मीडिया और जनता की सहयोग से उनका मिशन पूरा नहीं होने वाला हैं। उन्होंने आगें बताया कि यह सरकार का कार्यक्रम नहीं हैं। यह सभी जनता के हित से जुड़ा हुआ कार्यक्रम हैं ।

जल जीवन और हरियाली, नशा उन्मूलन, दहेज , बाल विवाह के थीम पर मानव श्रृंखला का आयोजन बड़े पैमाने पर 19 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ हैं ।
इससे सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में लोगों को जागरूक करने पर बल मिलेगा ।


Conclusion:बहरहाल, इस मिशन को सफल बनाने के लिये जिला का डीएम, डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, डॉ संजय कुमार निराला सहित जिले के सभी 16 प्रखण्ड के विभाग के अधिकारी दिनरात मेहनत युद्ध स्तर पर करते नजर आते हैं।
जिला को प्रदेश के सभी जिलों से अव्व्वल लाना हैं।
ऐसा कहना हैं जिला के डीएम उदिता सिंहः का ।

स्टोरी
01. VO
बाईट् डीएम उदिता सिंह वैशाली ।
02 VO
बाइट: डीएम उदिता सिंह
03.VO
वैशाली जिला से राजीव कुमार श्रीवास्तवा की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.