ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 6 नवंबर से, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे उद्धाटन - हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला

6 नवंबर से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला की तैयारियों का सारण डीएम ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि सोनपुर मेले को सोनपुर पशु मेला (sonapur Pashu Mela ) और हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के नाम से भी जाना जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण डीएम राजेश मीणा
सारण डीएम राजेश मीणा
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:46 PM IST

वैशालीः विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 6 नवंबर से प्रारंभ होगा. मेले का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. इस बात की जानकारी सारण डीएम राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) ने दिया है. सारण डीएम राजेश मीणा ने बताया कि मेले को लेकर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां (Preparation of World Famous Sonpur Mela) पूरी कर ली गई है. कोरोना संकट के कारण 2 साल बाद मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का आनंद लेने के लिए डीएम ने देश-विदेश के पर्यटकों को खुला आमंत्रण दिया है. साथ ही पर्यटकों के लिए सुरक्षा सहित सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें- सोनपुर मेले की चहल-पहल शुरू, सजने लगा जानवरों का बाजार

" 6 नवंबर से सोनपुर मेला 2 साल बाद फिर से आयोजित होगा. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां अंतिम चरणों में है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, आउटडोर एक्टिविटीज, एडवेंचर स्पोर्टस सहित और कई अन्य कार्यक्रम आकर्षक का केंद्र होगा. मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों के उत्पादों की शॉपिंग की व्यवस्था होगी. लोगों से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में आएं और मेले का आनंद उठाएं. विदेशी सैलानियों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विशेष कॉटेज बनाए गए हैं, जहां वे लोग स्टे कर सकते हैं. मेले में सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी."- राजेश मीणा, सारण डीएम

मेले में सजने लगी हैं दुकानेंः मेले में बिहार सहित देश के अलग-अलग हिस्सों के उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल आवंटित किये गये हैं. स्टॉलों में सामग्री सजने लगी है. मेले की तैयैरियों का जायजा लेने के बाद सारण डीएम राजेश मीणा ने बताया कि सोनपुर मेले का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोनपुर मेला उद्घाटन करने के कयास को पूर्णविराम लग गया है. पहले सीएम नीतीश कुमार के आने की चर्चा थी. राज्य सरकार से मिली चिट्ठी के बाद स्पष्ट हो गया कि डिप्टी सीएम ही उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- सोनपुर मेला में पहली बार होगा फैशन शो का आयोजन, जानें क्या होगा खास

वैशालीः विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 6 नवंबर से प्रारंभ होगा. मेले का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. इस बात की जानकारी सारण डीएम राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) ने दिया है. सारण डीएम राजेश मीणा ने बताया कि मेले को लेकर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां (Preparation of World Famous Sonpur Mela) पूरी कर ली गई है. कोरोना संकट के कारण 2 साल बाद मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का आनंद लेने के लिए डीएम ने देश-विदेश के पर्यटकों को खुला आमंत्रण दिया है. साथ ही पर्यटकों के लिए सुरक्षा सहित सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें- सोनपुर मेले की चहल-पहल शुरू, सजने लगा जानवरों का बाजार

" 6 नवंबर से सोनपुर मेला 2 साल बाद फिर से आयोजित होगा. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां अंतिम चरणों में है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, आउटडोर एक्टिविटीज, एडवेंचर स्पोर्टस सहित और कई अन्य कार्यक्रम आकर्षक का केंद्र होगा. मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों के उत्पादों की शॉपिंग की व्यवस्था होगी. लोगों से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में आएं और मेले का आनंद उठाएं. विदेशी सैलानियों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विशेष कॉटेज बनाए गए हैं, जहां वे लोग स्टे कर सकते हैं. मेले में सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी."- राजेश मीणा, सारण डीएम

मेले में सजने लगी हैं दुकानेंः मेले में बिहार सहित देश के अलग-अलग हिस्सों के उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल आवंटित किये गये हैं. स्टॉलों में सामग्री सजने लगी है. मेले की तैयैरियों का जायजा लेने के बाद सारण डीएम राजेश मीणा ने बताया कि सोनपुर मेले का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोनपुर मेला उद्घाटन करने के कयास को पूर्णविराम लग गया है. पहले सीएम नीतीश कुमार के आने की चर्चा थी. राज्य सरकार से मिली चिट्ठी के बाद स्पष्ट हो गया कि डिप्टी सीएम ही उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- सोनपुर मेला में पहली बार होगा फैशन शो का आयोजन, जानें क्या होगा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.