वैशाली: जिले के बेलसर थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. जहां 19 वर्षीय छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप
नालंदा जिले के बुद्धनगर इस्लामपुर गांव निवासी मो. रफीक आलम का बेटा मो. रियाज आलम (19) पटेढ़ी बेलसर में किराये के मकान में रहकर पॉलटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करता था. मृतक रियाज के परिजनों ने बताया कि रियाज जिस मकान में रह रहा था. उसी मकान में रहने वाली युवती से उसका प्रेम संबंध था. जिसके चलते लड़की वाले नाराज चल रहे थे. परिजनों का आरोप है कि लड़की के घरवालों ने युवक की हत्या की है.
जांच में जुटी पुलिस
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बेलसर ओपी थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज जाकर मृतक छात्र के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.