वैशाली: बिहार के वैशाली में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला (Police recovered kidnapped child in Vaishali) सामने आया है. जहां एक बच्चे को उसके ही चाची ने आगवा कर लिया. हालांकि मासूम को पुलिस ने सकशुल बरामद कर लिया है. मामला वैशाली के महुआ से हैं. जहां 15 दिन पहले अपहरण किए गए 2 साल के बच्चे को पुलिस ने पटना जिला के बख्तियारपुर से बरामद कर लिया. इस मामले में अपहरणकर्ता महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि सुपौल टरिया गांव से चाची ने अपने ही 2 साल के भतीजे को आपसी विवाद में अगवा कर फरार हो गई थी. जिसके बाद इस मामले में महुआ थाना में एक मामला भी दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- भीषण ठंड में नवजात को प्लास्टिक में लपेटकर खेत में फेंका, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बचाया
दो साल के बच्चे का अपहरण : अपहरण के बाद से ही पुलिस लगातार बच्चे की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पटना के बख्तियारपुर से बच्चे को बरामद कर लिया. इस मामले में उसकी चाची को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस विषय मे महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के राजू पासवान के 2 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. और घर वालों को शक था कि घर के ही लोगों द्वारा ऐसा किया गया है. पहले अपने स्तर से परिवार में रिश्तेदारों में ढूंढ रहे थे. 3 जनवरी 2023 को जाकर जब असफल रहे तो उन्होंने थाने में केस रजिस्टर कराया.
पुलिस ने मासूम को किया बरामद : 2 साल के बच्चे का काफी सेंसेटिव मैटर था. इस तरह की बातें कम होती है. इसलिए हम लोगों के लिए काफी सेसियरली किया और हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती था. कि 2 साल के बच्चों के गायब होने का मामला ज्यादा नहीं रहता है. इसलिए हम लोगों ने चैलेंज के साथ लिया और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लगे हुए थे. बच्चे की चाची आपसी दुश्मनी और पारिवारिक दुश्मनी के कारण ही बदले की भावना से बच्चे को मुजफ्फरपुर लेकर चली गई थी. फिर वहां से बख्तियारपुर लेकर के गई थी. जहां से हम लोगों को सूचना मिली तो हम लोगों ने रेड कर बच्चा को बरामद किया है.
"महुआ थाना क्षेत्र के राजू पासवान के 2 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था और घर वालों को शक था कि घर के ही लोगों द्वारा ऐसा किया गया है. पहले अपने स्तर से परिवार में रिश्तेदारों में ढूंढ रहे थे. हम लोगों ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच में लगे हुए थे. बाद में पता चला कि अपनी दुश्मनी के कारण ही बच्चे का अपहरण हुआ है. हम लोगों को सूचना मिली तो हम लोगों ने रेड कर बच्चा को बरामद कर लिया है." - पूनम केसरी, एसडीपीओ