वैशाली: नए साल की घूम के बीच वैशाली पुलिस रातभर चौकसी (Search operation against liquor smugglers in Vaishali) करती रही. 31 दिसंबर की रात वैशाली पुलिस ने शहर के तमाम इलाको में नाकाबंदी कर जांच अभियान चलाया. वैशाली पुलिस के साथ-साथ उत्पाद विभाग ने भी इस अभियान (Police and excise department in Vaishali) में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अभियान के दौरान उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार सड़कों पर दिखी. पुलिस ने देर रात से अहले सुबह तक जबरदस्त तरीके से चेकिंग अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- छपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: लगभग 2 करोड़ की शराब जब्त
छापेमारी मेें आधा दर्जन लोग गिरफ्तार: जिले में चलाए गए सघन छापेमारी अभिायन में पुलिस ने तकरीबन आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि हिरासत में लिए गए लोगो के विषय में विभाग की ओर से कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है. बताया गया कि मुकम्मल जांच और पूछताछ के बाद मीडिया से डिटेल्स साझा किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस दौरान देसी विदेशी शराब को भी बरामद किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई: बताया गया कि उत्पात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 31 दिसंबर की देर रात शहर के कई इलाकों में लोग हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी करने वाले हैं. जिसमें विदेशी शराब का भी उपयोग होने वाला है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पात पुलिस ने शहर के रामाशीष चौक, स्टेशन चौक, डाक बंगला रोड, गांधी चौक, राजेंद्र चौक, त्रिमूर्ति चौक, एसडीओ रोड, सुभाष चौक, पासवान चौक, यादव चौक और कौनहारा घाट रोड सहित तमाम जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के तहत सभी तरह की गाड़ियों से जाने वाले लोगों को रोककर सघन तलाशी ली गई.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस वालों ने आते-जाते वाहनों की जबरदस्त जांच की. वहीं वाहन में बैठे यात्रियों और उसके पास मौजूद सामान की भी तलाशी ली गई. तलाशी अभियान इतनी जबरदस्त थी कि न्यू ईयर के लिए शराब की डिलीवरी देने वाला संभावित धंधेबाज भी निश्चित तौर पर पुलिस की मुस्तैदी देख भाग खड़ा हुआ होगा.
"उत्पाद विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. दियारा क्षेत्र में बनी शराब के दर्जनों भट्टियों को ध्वस्त किया गया है. वहीं सैकड़ों लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया है. शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है" - विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक, वैशाली
ये भी पढ़ें- वैशाली में विद्यालय बना मदिरालय! पुलिस ने जब्त की 140 कार्टन विदेशी शराब