वैशाली: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर चकाकु के पास बाइक और साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-22 को जाम कर दिया.
एनएच-22 बवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच को जाम कर दिया. इस कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अंचलाधिकारी ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
4 लाख का मुआवजा
अंचलाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन को 4 लाख मुआवजा मिलेगा. वहीं, हरिवंशपुर बान्तु पंचायत के मुखिया ने तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना की तरफ से 3000 रुपये परिजनों को दिए.