वैशाली: बिहार के वैशाली के भगवानपुर में श्रावणी महोत्सव के लिए जमा हुए कलाकारों ने गीत और नृत्य की अद्भुत पेशकश से मौके पर मौजूद लोगों का मन मोह लिया. भगवानपुर अड्डा के पास लगे श्रावणी महोत्सव के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति मय गीतों के साथ की गई. कार्यक्रम में मौजूद महिला और पुरुष कलाकारों ने लोक कला का अद्भुत प्रदर्शन किया. इसके तहत जट जटिन लोकगीत की बेहद मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसका लोगों ने भरपूर ताली बजाकर स्वागत किया.
पढ़ें-Sawan Mahotsav: बिहार महिला उद्योग संघ ने मनाया सावन महोत्सव, भोजपुरी गानों पर झूमी महिलाएं
शनिवार और रविवार रंगारंग कार्यक्रम: हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर में कला व संस्कृति विभाग की ओर से सावन के महीने में इस खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. गंगाजल लेकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब स्थान तक जाने के क्रम में इसी रास्ते से पैदल जल लेकर शिव भक्त यात्रा करते हैं. अमूमन इस यात्रा में भगवानपुर बीच का पड़ाव माना जाता है, यही कारण है कि यहां बड़ी संख्या में कावड़ यात्री जमा रहते हैं. जिनके लिए हर वर्ष सावन के प्रत्येक सोमवारी के पहले शनिवार और रविवार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
4 घंटे चलता है कार्यक्रम: कार्यक्रम इतना उम्दा और बढ़िया होता है कि कांवड़ियों के अलावे आसपास से भी बड़ी संख्या में लो कार्यक्रम का लोकप्रिय लेने आ जाते हैं. लगभग 4 घंटों तक चलने वाले कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा धार्मिक व लोक गीतों की प्रस्तुति की जाती है. इस दौरान गायन वादन के साथ-साथ नृत्य की भी प्रस्तुति की जाती है. इस खास कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ था कई बड़े कलाकारों को भी मंचन करने का मौका मिलता है. बीते कई वर्षों से यह कार्यक्रम बेहद सफलतापूर्वक किया जा रहा है.