वैशाली: बिहार के वैशाली के मनहार में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 बच्चियों समेत अब तक 12 लोगों की मौत (Twelve Died In Vaishali Road Accident) हो चुकी है. घटना में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वही दो घायल बच्चों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. दोनों बच्चे अब खतरे से बाहर हैं. दरअसल रविवार रात 9:00 बजे के करीब वैशाली के सुल्तानपुर गांव में सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर पूजा कर रहे लोगों पर अनियंत्रित ट्रक चढ़ गई. जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हुए और 18 से कम उम्र के 8 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी मिल रही है ट्रक चालक शराब के नशे में था और ट्रक की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की थी जिसे वह नियंत्रित नहीं कर पाया और कई लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो अगर पेड़ नहीं होता तो 50 से अधिक लोगों की जान जाती क्योंकि ट्रक आगे जाकर पेड़ में टकरा गया और फस गया.
ये भी पढ़ेंः हादसे की आंखों देखी : शराबबंदी वाले राज्य में शराब पीकर चला रहा था ड्राइवर, 12 मौतों का दोषी कौन?
दोनों घायल बच्चे खतरे से हैं बाहर: इस घटना में घायल तीन बच्चों को परिजन पीएमसीएच लेकर भागे जहां 17 वर्षीय सौरभ कुमार के सर में अधिक चोट लगी थी और परिजन उसे पीएमसीएच में एडमिट किए बगैर न्यूरो स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सीएमएस में लेकर चले गए और वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं 11 वर्षीय गौरव कुमार और 6 साल की अंजली का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पीएमसीएच में दोनों घायल बच्चों का एक्सरे सीटी स्कैन एमआरआई हो चुका है और बच्चे चिकित्सकों की निगरानी में है और दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं.
"सभी बाबा भूमिया की पूजा करते हैं और पूजा से 1 दिन पहले नेवतन की की प्रक्रिया होती है जिसमें धरती को आमंत्रित किया जाता है और इसी प्रथा के अनुसार स्टेट हाईवे के बगल में पीपल के पेड़ के बगल में यह पूजा चल रही थी और गांव के सैकड़ों लोग के साथ बच्चे भी इस पूजा को देख रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक आई और बच्चों को रौंदकर हुए पेड़ से टकरा गई. जिसमें ट्रक ड्राइवर जख्मी हो गया और वह स्टीयरिंग और सीट के बीच फस गया." :- आजाद हुसैन, घायल के परिजन
अंजलि और गौरव का पीएमसीएच में चल रहा है इलाज: गौरव के चाचा आजाद भूषण कुमार ने बताया कि वह अंजलि और गौरव दोनों का अस्पताल में केयरटेकिंग कर रहे हैं. गौरव को चोट अधिक लगी है. उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर है और उस जगह का मसल दो भाग में फट गया है. कंधे में भी फ्रैक्चर है और सिर में भी चोट लगी है. गौरव अभी ठीक से बातचीत नहीं कर पा रहा है. लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि खतरे से बाहर है. सिर में चोट लगने से थोड़ी क्लॉटिंग हुई है जिसे चिकित्सकों ने कहा है कि दवा से ही ठीक हो जाएगी और यदि नहीं होती है तो आगे सर्जरी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः वैशाली सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत से सीएम नीतीश मर्माहत, 5-5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का ऐलान