वैशाली: किधर हो ट्विटर तेजस्वी बाबा….लौट आओ….जनता बेहाल है….आपको भारत माता की कसम… यह बातें एक पोस्टर में लिखी है. वैशाली बिदुपुर प्रखंड की गली-गली में यह पोस्टर चस्पाया हुआ है. राघोपुर की आम जनता ने यह पोस्टर चस्पाया है. लोग कोरोना के कारण परेशान हैं. ऐसे में जनता चाह रही है कि उनके विधायक इस घड़ी में उनके पास रहें. तेजस्वी यादव का राघोपुर नहीं जाने और ध्यान नहीं देने से लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें- ललन सिंह ने तेजस्वी से पूछा- किस बिल में छिपकर ट्वीट कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष?
जनता मदद की लगा रही है गुहार
कोरोना के इस संकट काल में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकांश लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए बिहार सरकार के द्वारा 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा हैं. क्योंकि हॉस्पिटल में कोई सुविधा नहीं हैं. ऐसे में बिहार की जनता उन तमाम नेताओं से मदद की गुहार लगा रही है. जिन्हें चुनाव के दौरान उन्होंने वोट दिया है. इसी कड़ी में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता भी मदद की गुहार लगा रही है.
चुनाव के बाद क्षेत्र नहीं गए तेजस्वी
बता दें कि राघोपुर विधायक तेजस्वी यादव के लापता होने का गांव वालों ने पोस्टर लगा दिया है. वे विधानसभा चुनाव के बाद अपने क्षेत्र में नहीं गये हैं. इसी क्रम में वैशाली बिदुपुर प्रखंड के निवासियों ने तेजस्वी यादव का पोस्टर लगाया गया है. राघोपुर क्षेत्र के लोगों ने इस प्रकार तेजस्वी यादव को ढूंढ निकालने का नया तरीका अपनाया है.
पोस्टर में लिखी बातें
"बाबा ये टि्वटर तेजस्वी बाबा, काहे ना मिलता हमारा बाबा, भूतला गेले हमार विधायक, लापता तेजस्वी यादव. सूचित किया जाता है कि हमारे राघोपुर विधानसभा के विधायक तेजस्वी यादव पिछले अक्टूबर 2020 से राघोपुर के बिदुपुर प्रखंड से लापता हो गए हैं. जिस भले मानुष को ये दिखाई दें. कृपया बिदुपुर के लोगों को सूचित करें.
लोगों ने सुना है कि हमारे तेजस्वी बाबा को आजकल ट्विटर पर प्रवचन कर रहे हैं. पर वो कहां है पता नहीं. बाबा के वियोग में राघोपुर विधानसभा के बिदुपुर के समस्त जनता... किधर हो ट्विटर तेजस्वी बाबा... लौट आओ... जनता बेहाल है... आपको भारत माता की कसम...
यह भी पढ़ें- इस धरती पर नीतीश सरकार से निक्कमी, बेशर्म, विफल, नाकारा कोई नहीं: तेजस्वी
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत पर तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, मंगल पांडेय का मांगा इस्तीफा
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का छलका दर्द, कहा- 'इतना असहाय कभी अनुभव नहीं किया'