वैशाली: प्रदेश में बाढ़ का खतरा अब तक टला नहीं है. जिले के महनार अनुमंडल क्षेत्र में गंगा नदी का पानी गणियारी गांव में घुस गया है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. गांव में पानी घुस जाने से महनार अनुमंडल मुख्यालय से इन लोगों का संपर्क टूट गया है.
गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर
दरअसल, गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता रहा है. जिस कारण पानी अब गांव में घुसने लगा है. गांव की दोनों सड़कों पर बाढ़ का पानी आ गया है. इससे लोगों को अपना काम करने में असुविधा हो रही है. बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. यहां अभी तक कोई भी सरकारी सुविधा नहीं पहुंची है.
सरकारी सुविधा से वंचित
स्थानीय निवासी बताते हैं कि बाढ़ का पानी बढ़ जाने से मक्के की फसल बर्बाद हो गई है. पानी में घुसकर आना-जाना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है. किसी ने एक बार भी इस गांव का जिक्र तक नहीं किया.
मुख्यालय से टूटा संर्पक
वहीं, दूसरे निवासी राकेश कुमार का कहना है कि गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. यहां के लोग दहशत में हैं. पानी बढ़ने के कारण सड़क का कुछ पता नहीं चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोई सरकारी अधिकारी सुध लेने नहीं आया है. पानी बढ़ने के कारण महनार मुख्यालय से संर्पक टूट गया है.