हाजीपुर: लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों के आगमन का सिलसिला जारी है. वहीं, जिला प्रशासन मजदूरों के आगमन को लेकर पूरी तैयारी का दावा करता है. लेकिन धरातल पर नजारा कुछ और ही दिख रहा है. जिले में प्रवासी मजदूर रातभर भटकते रहे.
![हाजीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7197861_615_7197861_1589462620833.png)
बता दें कि जिले में बुधवार की रात प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंचने वाली बस इन मजदूरों को शहर में जहां तहां उतार दिया और बस चालक फरार हो गया. वहीं मजदूर रात भर क्वॉरेंटाइन सेंटर की तलाश में भटकते रहे. वहीं, कुछ मजदूर बिना जांच के ही अपने-अपने घर चले गए.
![हाजीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-vai-03-shramik-majdur-vis01bite03photo06_14052020173229_1405f_1589457749_519.jpg)
मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के जगह रास्ते में ही उतार दिया
शहर में भटक रहे इन मजदूरों ने बताया कि बस वाले ने हमें क्वॉरेंटाइन सेंटर की जगह रास्ते में उतार दिया और कहा कि जिसको घर जाना है चले जाओ. लेकिन हम सब मजदूर जांच के लिए सदर अस्पताल जा रहे हैं. वहीं, कुछ और मजदूरों ने बताया कि बस के जरिए हमें मुजफ्फरपुर से लाया गया. लेकिन हमको पासवान चौक पर ही छोड़ दिया गया. कुछ मजदूरों को सराय में उतार दिया. बस ड्राइवर ने कहा कि तुम लोगों को कुछ नहीं हुआ है. तुम लोग अपने-अपने घर चले जाओ. इस पर हमने उसे कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर ले चलिए हमारी जांच हो जाएगी. लेकिन उसने हमें उतार दिया. इसी कारण से हमसब भटक रहे हैं.
![हाजीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7197861_389_7197861_1589462449901.png)
मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने की हुई वैकल्पिक व्यवस्था
देर रात भटकते कुछ मजदूरों को गस्ती कर रही पुलिस ने देखा तो रोक कर मामले की पड़ताल की. फिर वरीय अधिकारियों को खबर दी गई. जिसके बाद कुछ मजदूरों को वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई.
![हाजीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7197861_452_7197861_1589462268979.png)