ETV Bharat / state

वैशाली का इकलौता इंडोर स्टेडियम उपेक्षा का शिकार, जिला प्रशासन ने साथी चुप्पी

ईटीवी भारत की टीम जब यहां पड़ताल करने पहुंची, तो यहां कई सीलिंग पंखे खराब पाए गए. सभी लाइट्स भी खराब पड़े हुए हैं. खिलाड़ियों ने कई बार इसके बारे में प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

vaishali
स्टेडियम
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 5:26 PM IST

वैशाली: जिले के हाजीपुर में स्थित स्वतंत्रता सेनानी बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम सरकारी उपेक्षा की वजह से बदहाली के हालात में पहुंच गया है. यह स्टेडियम जिले का इकलौता इंडोर स्टेडियम है.

बदहाली में इंडोर स्टेडियम
इस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन 4 जनवरी, 2000 को हुआ था. उस समय तात्कालिक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाथों इसका उद्घाटन किया गया था. वर्तमान समय में यह स्टेडियम बदहाली के हालात में पहुंच गया है. स्टेडियम परिसर में साफ-सफाई के घोर अभाव होने की वजह से गंदगी फैली रहती है. मेंटेनेंस की लापरवाही की वजह से स्टेडियम की छत भी कई जगह टूटी-फूटी है. इस वजह से बारिश के समय छत से पानी रिसता है, जिस वजह से खिलाड़ियों को यहां आकर फर्स के पानी को साफ करके सुखाना पड़ता है.

पेश है रिपोर्ट

खिलाड़ी खर्च उठाने को विवश
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पड़ताल करने पहुंची, तो यहां कई सीलिंग पंखे खराब पाए गए. सभी लाइट्स भी खराब पड़े हुए हैं. खिलाड़ियों ने कई बार इसके बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहीं से कोई मदद नहीं मिलने पर युवा बैडमिंटन के कई खिलाड़ी और उनके अभिभावक आपस में पैसे मिलाकर यहां लाइट, बत्ती से लेकर जेनेरेटर के तेल तक का खर्च उठाने पर विवश हैं.

vaishali
स्टेडियम में बदहाली के हालात

शादी की भी होती है बुकिंग
बता दें कि यहां से कई युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जिला और बिहार का नाम रौशन किया है. ऐसे स्टेडियम से हैरान कर देने वाली बात सामने आ रही है. खिलाड़ियों ने बताया कि इस इंडोर स्टेडियम में शादी के लिए बुकिंग की जाती है. साथ ही कॉपी रखने के लिए यहां कंट्रोल रूम बनाकर महीने भर मैट्रिक, इंटर की परीक्षा की कॉपियां रखी जाती है.

vaishali
स्टेडियम की टूटी-फूटी छत

जिला प्रशासन की उदासीनता
इन कारणों से खिलाड़ियों का खेल अभ्यास बुरी तरह प्रभावित होता है. इस संबंध में जिला परिषद के अध्यक्ष प्रभु साह से बात करने पर उन्होंने जिला प्रशासन की कोई मदद नहीं मिलने की अपनी बात दोहराई. वहीं, इस मामले पर जब ईटीवी भारत की ओर से जिला की डीएम उदिता सिंह और डीडीसी विजय प्रकाश मीणा से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें- जेपी की तर्ज पर LP मूवमेंट करेंगे तेज प्रताप, एक-एक घर का करेंगे दौरा

वैशाली: जिले के हाजीपुर में स्थित स्वतंत्रता सेनानी बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम सरकारी उपेक्षा की वजह से बदहाली के हालात में पहुंच गया है. यह स्टेडियम जिले का इकलौता इंडोर स्टेडियम है.

बदहाली में इंडोर स्टेडियम
इस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन 4 जनवरी, 2000 को हुआ था. उस समय तात्कालिक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाथों इसका उद्घाटन किया गया था. वर्तमान समय में यह स्टेडियम बदहाली के हालात में पहुंच गया है. स्टेडियम परिसर में साफ-सफाई के घोर अभाव होने की वजह से गंदगी फैली रहती है. मेंटेनेंस की लापरवाही की वजह से स्टेडियम की छत भी कई जगह टूटी-फूटी है. इस वजह से बारिश के समय छत से पानी रिसता है, जिस वजह से खिलाड़ियों को यहां आकर फर्स के पानी को साफ करके सुखाना पड़ता है.

पेश है रिपोर्ट

खिलाड़ी खर्च उठाने को विवश
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पड़ताल करने पहुंची, तो यहां कई सीलिंग पंखे खराब पाए गए. सभी लाइट्स भी खराब पड़े हुए हैं. खिलाड़ियों ने कई बार इसके बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहीं से कोई मदद नहीं मिलने पर युवा बैडमिंटन के कई खिलाड़ी और उनके अभिभावक आपस में पैसे मिलाकर यहां लाइट, बत्ती से लेकर जेनेरेटर के तेल तक का खर्च उठाने पर विवश हैं.

vaishali
स्टेडियम में बदहाली के हालात

शादी की भी होती है बुकिंग
बता दें कि यहां से कई युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जिला और बिहार का नाम रौशन किया है. ऐसे स्टेडियम से हैरान कर देने वाली बात सामने आ रही है. खिलाड़ियों ने बताया कि इस इंडोर स्टेडियम में शादी के लिए बुकिंग की जाती है. साथ ही कॉपी रखने के लिए यहां कंट्रोल रूम बनाकर महीने भर मैट्रिक, इंटर की परीक्षा की कॉपियां रखी जाती है.

vaishali
स्टेडियम की टूटी-फूटी छत

जिला प्रशासन की उदासीनता
इन कारणों से खिलाड़ियों का खेल अभ्यास बुरी तरह प्रभावित होता है. इस संबंध में जिला परिषद के अध्यक्ष प्रभु साह से बात करने पर उन्होंने जिला प्रशासन की कोई मदद नहीं मिलने की अपनी बात दोहराई. वहीं, इस मामले पर जब ईटीवी भारत की ओर से जिला की डीएम उदिता सिंह और डीडीसी विजय प्रकाश मीणा से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें- जेपी की तर्ज पर LP मूवमेंट करेंगे तेज प्रताप, एक-एक घर का करेंगे दौरा

Intro:नोट: डेस्क से फुटेज मंगा गया था । इसमें फुटेज और दो बाईट्स भी भेजा जा रहा हैं। लोकेशन : वैशाली । रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा । : वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखण्ड क्षेत्र में स्थित इकलौता स्वतंत्रता सेनानी बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम सरकारी उपेक्षा के चलते बदहाली स्थिति में पहुँच गया हैं ।


Body:: प्रदेश के वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखण्ड क्षेत्र में स्थित इकलौता स्वतंत्रता सेनानी बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम सरकारी उदासीनता के चलते अपनी बदहाली आंसू बहाने पर मजबूर हैं। मालूम हो कि इस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन 4 जनवरी सन, 2000 को उस समय तात्कालिक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाथों धूमधाम से हुआ था । जिले के हाजीपुर मुख्यालय से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम परिसर में साफ- सफाई की घोर अभाव होने के चलते गंदगी पसरी रहती हैं। यहीं नहीं इसका मेंटेनेंस की लापरवाही होने के चलते स्टेडियम की छत कई जगह टूटी- फूटी हैं ।इसके चलते वारिस के समय छत से पानी रिसता हैं ।इससे खेल ग्राउंड पर पानी पसर जाता हैं ।इसके चलते खिलाड़ियों को यहा आकर फर्स के पानी को साफ एवं सुखाना पड़ता हैं। वहीं यहां Etv पड़ताल करने पर पाया कि यहाँ कई सीलिंग फैन्स खराब पड़े हुए हैं ।सभी लाइट बती भी कमोवेश खराब हैं। खिलाड़ियों द्वारा प्रशासन को इसके संबंध में कई बार इसके बारे में अवगत कराया गया पर इस पर कोई सुधि नहीं नहीं लिया गया । सभी जगहों से कोई मदद नहीं मिलते देख युवा बैडमिंटन के कई खिलाड़ी और उनके अभिवाहको ने आपस मे पैसे मिलाकर यहा लाइट, बती से लेकर जेनेरेटर के तेल का खर्च करने पर विवश हैं। यहा से कई युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जिला , राष्ट्रीय, खेल प्रतियोगिता में जिला और बिहार का नाम रौशन किया हैं । एक खिलाड़ी की मानें तो उसने इसके लिये कई बार संबंधित अधिकारी से इसकी शिकायत की हैं पर सिर्फ उसे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला हैं । एक खिलाड़ी ने हमें बताया कि इस इंडोर स्टेडियम में बुकिंग होता हैं, साथ ही मैट्रिक, इंटर की परीक्षा के कॉपी रखने के लिये यहा कंट्रोल रूम बनाकर कॉपी यहा महीनें रखा जाता हैं। इससे खिलाड़ियों की खेल अभ्यास बुरी तरह से प्रभावित होती हैं। इस संबंध में जिला परिषद के अध्यक्ष प्रभु साह से बात करने पर उन्होंने जिला प्रशासन की कोई मदद नहीं मिलने की अपनी बात दोहराई । इस मसले को लेकर Etv भारत ने जिला के डीएम उदिता सिंह, डीडीसी विजय प्रकाश मीणा से बात करना चाहा पर दोंनो ने मिलने से खुद को दूर रखा ।


Conclusion:बहरहाल, जिला का इकलौता इंडोर स्टेडियम की जर्जर स्थिति को फिर से बहाल करने के लिये खिलाड़ियों ने मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुँचाने की अपनी मांग दोहराई हैं । स्टोरी : रेडी टू अपलोड स्टोरी । OPEN PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली । VO: 01 बाइट: प्रकाश, बैडमिंटन खिलाड़ी हाजीपुर बाइट: रवि खिलाड़ी बैडमिंट हजीपुर VO: 02 FINAL PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.