वैशाली: जिले के हाजीपुर में स्थित स्वतंत्रता सेनानी बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम सरकारी उपेक्षा की वजह से बदहाली के हालात में पहुंच गया है. यह स्टेडियम जिले का इकलौता इंडोर स्टेडियम है.
बदहाली में इंडोर स्टेडियम
इस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन 4 जनवरी, 2000 को हुआ था. उस समय तात्कालिक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाथों इसका उद्घाटन किया गया था. वर्तमान समय में यह स्टेडियम बदहाली के हालात में पहुंच गया है. स्टेडियम परिसर में साफ-सफाई के घोर अभाव होने की वजह से गंदगी फैली रहती है. मेंटेनेंस की लापरवाही की वजह से स्टेडियम की छत भी कई जगह टूटी-फूटी है. इस वजह से बारिश के समय छत से पानी रिसता है, जिस वजह से खिलाड़ियों को यहां आकर फर्स के पानी को साफ करके सुखाना पड़ता है.
खिलाड़ी खर्च उठाने को विवश
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पड़ताल करने पहुंची, तो यहां कई सीलिंग पंखे खराब पाए गए. सभी लाइट्स भी खराब पड़े हुए हैं. खिलाड़ियों ने कई बार इसके बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहीं से कोई मदद नहीं मिलने पर युवा बैडमिंटन के कई खिलाड़ी और उनके अभिभावक आपस में पैसे मिलाकर यहां लाइट, बत्ती से लेकर जेनेरेटर के तेल तक का खर्च उठाने पर विवश हैं.
शादी की भी होती है बुकिंग
बता दें कि यहां से कई युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जिला और बिहार का नाम रौशन किया है. ऐसे स्टेडियम से हैरान कर देने वाली बात सामने आ रही है. खिलाड़ियों ने बताया कि इस इंडोर स्टेडियम में शादी के लिए बुकिंग की जाती है. साथ ही कॉपी रखने के लिए यहां कंट्रोल रूम बनाकर महीने भर मैट्रिक, इंटर की परीक्षा की कॉपियां रखी जाती है.
जिला प्रशासन की उदासीनता
इन कारणों से खिलाड़ियों का खेल अभ्यास बुरी तरह प्रभावित होता है. इस संबंध में जिला परिषद के अध्यक्ष प्रभु साह से बात करने पर उन्होंने जिला प्रशासन की कोई मदद नहीं मिलने की अपनी बात दोहराई. वहीं, इस मामले पर जब ईटीवी भारत की ओर से जिला की डीएम उदिता सिंह और डीडीसी विजय प्रकाश मीणा से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें- जेपी की तर्ज पर LP मूवमेंट करेंगे तेज प्रताप, एक-एक घर का करेंगे दौरा