वैशाली: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वारिसपुर बजरंगबली चौक के पास एनएच-22 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और एनएच-22 को जाम कर दिया. इस कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. वहीं, घटना के काफी देर बीत जाने के बाद भी कोई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. इससे लोगों में काफी गुस्सा व्याप्त रहा. सड़क जामकर हंगामा कर रहे लोगों ने मुआवजे की मांग की.
उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन
घटना के काफी देर बार भगवानपुर अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने गुस्साए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर सड़क जाम खत्म करवाया. उन्होंने उचित मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची भगवानपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.