वैशाली: जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के जिम्मींदारी घाट के पास पीपा पुल से बालू लदा ट्रैक्टर नदी में पलट गया. इस घटना में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं, ट्रैक्टर चालक नदी से तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गया.
दरअसल राघोपुर पूर्वी पंचायत निवासी शंभू प्रसाद यादव का पुत्र निर्भय कुमार यादव हाजीपुर के जढुआ स्थित घर से अपने पैतृक गांव जा रहा था. इसी दौरान चकौसन की तरफ से पीपा पुल पर चढ़ रहा था. राघोपुर की तरफ से एक बालू लदा ट्रैक्टर का पीपा पुल के ढलान पर संतुलन बिगड़ गया और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में गिर गया. इसी की चपेट में बाइक सवार निर्भय आ गया और नदी में ट्रैक्टर के नीचे दब गया. इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. हालांकि ग्रामीणों की घंंटों मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.