वैशाली: बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गई. जिसे आनन फानन में बिदुपुर पीएससी लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान रोहित कुमार खिलवत गांव का ही रहने वाला था.
यह भी पढ़ें: भोजपुर में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, 6 लाख रुपये लूटे
घटना के संबंध में बताया जाता है की बालू धुलाई को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंचकर कैंप किए हुए हैं. वहीं, घटना के लेकर अभी भी दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.
आरोपी की तलाश जारी
बहरहाल, घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वही खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.