वैशाली: जिले के लालगंज इलाके में देर रात पुलिस एनकाउंटर में एक अपराधी को ढेर कर दिया गया, जबकि एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. घंटों चली मुठभेड़ में एक अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं.
दरअसल देर रात पुलिस गश्ती के दौरान लालगंज के तिनपुलवा चौक पर एक संदिग्ध स्कार्पियो गाड़ी को पुलिस ने ओवरटेक कर रुकवाया, तो स्कार्पियो में सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. जबावी फायरिंग में एक अपराधी बैजू महतो ढेर हो गया. वहीं, एक अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीन की संख्या में सवार अपराधियों में एक अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
लूट और शराब की तस्करी करते थे अपराधी
जानकारी मुताबिक अपराधी शराब तस्करी और लूट के कई मामलों में वांछित थे. पुलिस ने मारे गए अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. पकड़े गए अपराधी से लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.