ETV Bharat / state

वैशाली डीएम के आदेश पर थाने में जब्त 208 लीटर स्प्रिट को किया गया नष्ट - Bihar News

वैशाली में डीएम यशपाल मीणा (DM Yashpal Meena) के आदेश पर जब्त सैकड़ों लीटर स्प्रिट को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई नियुक्त मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गयी. दरअसल, छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों को मौत हो गयी. जिसके बाद वैशाली जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न थानों में जब्त स्प्रिट को नष्ट किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में सैकड़ों लीटर स्प्रिट नष्ट किया गया
वैशाली में सैकड़ों लीटर स्प्रिट नष्ट किया गया
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 8:20 PM IST

वैशाली: छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Hooch Tragedy) के बाद वैशाली जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. इसी क्रम में सहदेई बुजुर्ग ओपी थाने में रखे गए बड़ी मात्रा में स्प्रिट (Spirit Destroyed In Vaishali) को नष्ट किया गया. इसको लेकर बीते शुक्रवार को ही वैशाली डीएम यशपाल मीणा से थाना को निर्देश मिला था. जिसके बाद वर्ष 2021 में पकड़े गए करीब 208 लीटर स्प्रिट को जमींदोज कर नष्ट किया गया. कार्रवाई के दौरान महनार एसडीपीओ और मजिस्ट्रेट मौजूद थे.

पढ़ें: छपरा जहरीली शराबकांड पर दूसरी बड़ी कार्रवाई: इसुआपुर थाना के SHO, SI, चौकीदार और दफादार सस्पेंड

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई: जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को अचानक की डीएम एसपाल मिना का आदेश थाने को प्राप्त हुआ कि थाना में जब्त शराब और स्प्रिट वगैरह को तत्काल नष्ट करना है. वह भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के सामने. जिसके बाद महनार एसडीपीओ सुरेंद्र पंजियार की देखरेख और मजिस्ट्रेट की भूमिका में मौजूद डीएसएलआर रवि चौहान के सामने जमीन में गड्ढा कर जब्त स्प्रिट को नष्ट किया गया. कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवायी गयी.


"जिलाधिकारी के आदेश पर 2021 में जप्त 208 लीटर स्प्रिट की नष्ट किया गया. स्प्रिट पकड़े जाने के बाद अधिकारियों को सूचित किया गया था. डीएम से मिले आदेश के आधार पर जप्त स्प्रिट को नष्ट करने की कारवाई की गयी " - अभिषेक त्रिपाठी, सहदेई ओपी प्रभारी

208 लीटर स्प्रिट को नष्ट किया गया: सहदेई ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डीएम के आदेश पर 2021 में जप्त 208 लीटर स्प्रिट की नष्ट किया गया. गौरतलब है कि छपरा में जहरीली शराब कांड में कई लोगों की मौत हुई. माना जा रहा कि जिस शराब को पीकर लोग की मौत हुई है, वह मशरख थाने में जब्त स्प्रिट से बनाई गयी थी. फिलहाल यह मामला जांच का विषय है, लेकिन इस मामले ने राज्य भर में सनसनी फैला दी. जिसके बाद थाने में जब्त स्प्रिट को नष्ट किया जा रहा है.

वैशाली: छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Hooch Tragedy) के बाद वैशाली जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. इसी क्रम में सहदेई बुजुर्ग ओपी थाने में रखे गए बड़ी मात्रा में स्प्रिट (Spirit Destroyed In Vaishali) को नष्ट किया गया. इसको लेकर बीते शुक्रवार को ही वैशाली डीएम यशपाल मीणा से थाना को निर्देश मिला था. जिसके बाद वर्ष 2021 में पकड़े गए करीब 208 लीटर स्प्रिट को जमींदोज कर नष्ट किया गया. कार्रवाई के दौरान महनार एसडीपीओ और मजिस्ट्रेट मौजूद थे.

पढ़ें: छपरा जहरीली शराबकांड पर दूसरी बड़ी कार्रवाई: इसुआपुर थाना के SHO, SI, चौकीदार और दफादार सस्पेंड

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई: जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को अचानक की डीएम एसपाल मिना का आदेश थाने को प्राप्त हुआ कि थाना में जब्त शराब और स्प्रिट वगैरह को तत्काल नष्ट करना है. वह भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के सामने. जिसके बाद महनार एसडीपीओ सुरेंद्र पंजियार की देखरेख और मजिस्ट्रेट की भूमिका में मौजूद डीएसएलआर रवि चौहान के सामने जमीन में गड्ढा कर जब्त स्प्रिट को नष्ट किया गया. कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवायी गयी.


"जिलाधिकारी के आदेश पर 2021 में जप्त 208 लीटर स्प्रिट की नष्ट किया गया. स्प्रिट पकड़े जाने के बाद अधिकारियों को सूचित किया गया था. डीएम से मिले आदेश के आधार पर जप्त स्प्रिट को नष्ट करने की कारवाई की गयी " - अभिषेक त्रिपाठी, सहदेई ओपी प्रभारी

208 लीटर स्प्रिट को नष्ट किया गया: सहदेई ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डीएम के आदेश पर 2021 में जप्त 208 लीटर स्प्रिट की नष्ट किया गया. गौरतलब है कि छपरा में जहरीली शराब कांड में कई लोगों की मौत हुई. माना जा रहा कि जिस शराब को पीकर लोग की मौत हुई है, वह मशरख थाने में जब्त स्प्रिट से बनाई गयी थी. फिलहाल यह मामला जांच का विषय है, लेकिन इस मामले ने राज्य भर में सनसनी फैला दी. जिसके बाद थाने में जब्त स्प्रिट को नष्ट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.