ETV Bharat / state

हाजीपुर जंक्शन: बेकार हो गया है लाखों की लागत से बना फव्वारा, अनदेखी कर रहा विभाग - park

कुछ महीनों पहले इस पार्क में रेलवे विभाग ने लाखों की राशि खर्च करके पार्क में फव्वारा लगाया था. यह फव्वारा इनदिनों खराब पड़ा हुआ है.

खराब फवारा
author img

By

Published : May 22, 2019, 12:15 PM IST

वैशाली: रेलवे विभाग द्वारा देश के सभी जंक्शनों में स्वच्छता मिशन के तहत साफ-सफाई के लिये बड़े दावे किए गये थे. लेकिन हाजीपुर जंक्शन परिसर में बने पार्क में गंदगी की भरमार देखकर इस मिशन के दावे फेल नजर आ रहे हैं.

इस पार्क में कुछ महीनों पहले रेलवे विभाग ने लाखों की राशि खर्च करके फव्वारा लगाया था जो आजकल खराब पड़ा हुआ है. यही नहीं पार्क परिसर में गंदगी ही गंदगी हैं. जिसके चलते जंक्शन परिसर के बीचों-बीच बने हुए इस पार्क में कोई यात्री तक नहीं जाना चाहता हैं. ट्रेन यात्रियों की मानें तो यहां के जंक्शन के वेटिंग रूम, शौचालय और परिसर में बने इस पार्क की स्थिति स्वच्छता मिशन की पोल खोलने का काम कर रही है.

खराब पड़ा फव्वारा.

जवाब नहीं देना चाहते हैं अधिकारी

इसको लेकर संबंधित रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन कोई भी इस मामले में कुछ भी बताने से बचते नजर आए. बहरहाल, हाजीपुर जंक्शन का कायाकल्प को लेकर विभाग द्वारा करोडों की राशि खर्च कर रहीं हैं. लेकिन पार्क की बदहाली पर अभी तक विभाग उदासीन रवैया अपना रही हैं.

वैशाली: रेलवे विभाग द्वारा देश के सभी जंक्शनों में स्वच्छता मिशन के तहत साफ-सफाई के लिये बड़े दावे किए गये थे. लेकिन हाजीपुर जंक्शन परिसर में बने पार्क में गंदगी की भरमार देखकर इस मिशन के दावे फेल नजर आ रहे हैं.

इस पार्क में कुछ महीनों पहले रेलवे विभाग ने लाखों की राशि खर्च करके फव्वारा लगाया था जो आजकल खराब पड़ा हुआ है. यही नहीं पार्क परिसर में गंदगी ही गंदगी हैं. जिसके चलते जंक्शन परिसर के बीचों-बीच बने हुए इस पार्क में कोई यात्री तक नहीं जाना चाहता हैं. ट्रेन यात्रियों की मानें तो यहां के जंक्शन के वेटिंग रूम, शौचालय और परिसर में बने इस पार्क की स्थिति स्वच्छता मिशन की पोल खोलने का काम कर रही है.

खराब पड़ा फव्वारा.

जवाब नहीं देना चाहते हैं अधिकारी

इसको लेकर संबंधित रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन कोई भी इस मामले में कुछ भी बताने से बचते नजर आए. बहरहाल, हाजीपुर जंक्शन का कायाकल्प को लेकर विभाग द्वारा करोडों की राशि खर्च कर रहीं हैं. लेकिन पार्क की बदहाली पर अभी तक विभाग उदासीन रवैया अपना रही हैं.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

रेलवे विभाग द्वारा देश के सभी जंक्शनों को स्वछता मिशन के तहत साफ - सफाई के लिये बड़े दावे किए गये थे । वैशाली जिले के हाजीपुर जंक्शन परिसर में बने पार्क में गंदगी की भरमार देखकर इस मिशन का पोल खुल गया हैं । विदित हो कुछ महिनों पूर्व विभाग द्वारा यहा लाखों की राशि खर्च करके पार्क में फवारा मशीन लगाया गया था जो आजकल खराब पड़ा हुआ हैं ।


Body:जिले के मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। हाजीपुर जंक्शन । यहा परिसर के पार्क में महीनों पूर्व रेलवे विभाग की ओर से लाखों की राशि खर्च करके आकर्षण फवारा गुम्बज बनाया गया था । जो इनदिनों बन्द पड़े हैं ।इसको लेकर विभाग के रहनुमा अभी तक सुध नहीं लिये ।विदित हो शुरू शुरू में यह फवारा मशीन सुबह और संध्या को चला करते थे तब बहुत आकर्षण का केंद्र बिंदु हुआ करता था । गर्मी के मौसम में इसके नजदीक जाकर गर्मी से बड़ी राहत भी मिलती थी पर आजकल यह मृत प्रायः हैं । यही नहीं पार्क परिसर में गंदगी ही गंदगी हैं। जिसके चलते जंक्शन परिसर के बीचों बीच बना हुआ यह पार्क में कोई यात्री तक नहीं जाना चाहता हैं । ट्रेन यात्रियों की मानें तो तो यहा के जंक्शन के वेटिंग रूम, शौचालय और परिसर में बने इस पार्क की अव्यवस्था स्वच्छता मिशन का मानो पोल खोलने का कार्य किया हैं । पार्क में सफाई की घोर अभाव हैं । परिसर में लंबे लंबे जंगली घास उग आए हैं। वही यहा सडांध दुर्गंध से यात्रियों को काफी परेशानी होती हैं। इस बाबत संबंधित रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश किये जानें पर इस बाबत कुछ भी बताने से परहेज किया।


Conclusion:बहरहाल, हाजीपुर जंक्शन का कायाकल्प को लेकर विभाग द्वारा करोडों की राशि खर्च कर रहीं हैं ।पर पार्क की बदहाली पर अभी तक विभाग उदाशीन रवैया आखिर क्यों अपना रही हैं ? यह यात्रियों की समझ से परे हैं ।

बाइट: यात्री -महिला
बाइट: यात्री पुरुष

Walk Throo संवाददाता , राजीव वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.