वैशाली: सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला में मेला समिति के संयोजक की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रदेश के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के दर्जनों पोस्टर से उनका नाम और पद गायब है. साथ ही मंत्री के पोस्टर के नीचे नगर पंचायत के सौजन्य से लिखा हुआ है. लेकिन किसी अधिकारी ने इस मामले में अभी तक कोई सुध नहीं ली है.
प्रशासन पर खड़े किए सवाल
सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेले का शुक्रवार को छठा दिन था. रजिस्ट्री रोड पर कई लोग पेड़ पर लगे मंत्री के पोस्टर को देखकर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे थे. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए. स्थानीय लोगों का कहना था कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही प्रशासन से कैसे हो सकती है. तो किसी ने कहा कि क्या इस मंत्री का नाम प्रशासन को नहीं पता है.
अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध
बता दें कि पोस्टर पर बिहार के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा की फोटो है, लेकिन नीचे नाम और पद गायब था. यहीं नहीं उनके पोस्टर के नीचे नगर पंचायत के सौजन्य से लिखा गया था. वहीं, लोगों ने इसके लिए मेला संयोजक के समितियों को भी जिम्मेवार बताया. लेकिन इस मामले को लेकर कोई अधिकारी अभी तक सामने नहीं आया है.