ETV Bharat / state

Bihar MLC Election Result: हाजीपुर से NDA प्रत्याशी भूषण राय की जीत, राजद ने किया हंगामा - Bihar MLC Election Result

हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी भूषण राय (NDA candidate Bhushan Rai wins from Hajipur) की जीत हुई है. उन्हें कुल 2460 वोट मिले. इससे पहले काउंटिंग शुरू होते ही राजद समर्थित एजेंट ने बूथ पर जमकर हंगामा किया. मतदान पत्र में सीधी रेखा नहीं होने को लेकर विवाद हुआ था. पढ़ें पूरी खबर..

NDA candidate Bhushan Rai wins from Hajipur
NDA candidate Bhushan Rai wins from Hajipur
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 12:31 PM IST

वैशाली: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों के लिए मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग (counting of Bihar MLC Election 2022) चल रही है. नतीजे भी आने लगे हैं. हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी भूषण राय की हुई जीत. उन्हें कुल 2460 वोट मिले. इससे पहले मतगणना शुरू होते ही केंद्र में जमकर हंगामा भी हुआ था. बताया जाता है कि मतपत्र में खींची गई लाइनों को लेकर एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. केंद्र में मौजूद काउंटिंग एजेंटों का कहना था कि जिस मतपत्र में तिरछी लाइनें खींची गई हैं, उनको कैंसिल किया जाए. अपनी मांगों को लेकर राजद समर्थित काउंटिंग एजेंट काउंटिंग हॉल में हंगामा करने लगे.

पढ़ें-मुंगेर MLC सीट की सरगर्मी : RJD नेता के दावे के बाद नतीजों पर नजर..आज हाथ 'बचेगा' या 'कटेगा'?

मतपत्रों में तिरछी रेखा खींचने पर हंगामा: टेढ़ी लाइनों को लेकर पार्टियों के काउंटिंग एजेंट ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हाजीपुर के इंटर कॉलेज में एमएलसी चुनाव की मतगणना हंगामे के साथ शुरू हुई. मतदान पत्रों का बंडल बनाकर काउंटिंग केंद्र में लाया ही गया था कि काउंटिंग एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. बताया गया कि एमएलसी चुनाव के मतदान के दौरान वरीयता क्रम में दिए गए लकीरें कई मतदान पत्रों में सीधी नहीं थी. जिसको निरस्त करने की मांग पर राजद समर्थित काउंटिंग एजेंट अड़े हुए थे.

मतपत्रों को रिजेक्ट करने की मांग: हंगामे के बाद मौके पर पहुंचकर वैशाली डीएम उदिता सिंह ने किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास किया. बावजूद काउंटिंग हॉल में मतदान पत्रों पर खींची गई रेखा को लेकर राजद समर्थित काउंटिंग एजेंट लगातार हंगामा कर रहे थे. उनका कहना है कि जो भी गलत तरीके से लाइन खींचे गए हैं, उन सभी मतपत्रों को रिजेक्ट कर दिया जाए.

एनडीए प्रत्याशी की जीत: बताते चलें कि वैशाली जिले के एमएलसी उम्मीदवार के भाग्य का फैसला हो चुका है. मुख्य रुप से एनडीए के भूषण कुमार और राजद के सुबोध राय के बीच सीधी टक्कर थी. एनडीए प्रत्याशी भूषण राय की हुई जीत. उन्हें कुल 2460 वोट मिले. वैशाली जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4556 है जबकि 4539 मतदान हुआ था.

पढ़ें- BJP और VIP की 'प्रतिष्ठा की लड़ाई' के बीच बोचहां में RJD ने भी झोंकी ताकत, बंगला विवाद के बाद खेल बिगाड़ने के मूड में चिराग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों के लिए मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग (counting of Bihar MLC Election 2022) चल रही है. नतीजे भी आने लगे हैं. हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी भूषण राय की हुई जीत. उन्हें कुल 2460 वोट मिले. इससे पहले मतगणना शुरू होते ही केंद्र में जमकर हंगामा भी हुआ था. बताया जाता है कि मतपत्र में खींची गई लाइनों को लेकर एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. केंद्र में मौजूद काउंटिंग एजेंटों का कहना था कि जिस मतपत्र में तिरछी लाइनें खींची गई हैं, उनको कैंसिल किया जाए. अपनी मांगों को लेकर राजद समर्थित काउंटिंग एजेंट काउंटिंग हॉल में हंगामा करने लगे.

पढ़ें-मुंगेर MLC सीट की सरगर्मी : RJD नेता के दावे के बाद नतीजों पर नजर..आज हाथ 'बचेगा' या 'कटेगा'?

मतपत्रों में तिरछी रेखा खींचने पर हंगामा: टेढ़ी लाइनों को लेकर पार्टियों के काउंटिंग एजेंट ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हाजीपुर के इंटर कॉलेज में एमएलसी चुनाव की मतगणना हंगामे के साथ शुरू हुई. मतदान पत्रों का बंडल बनाकर काउंटिंग केंद्र में लाया ही गया था कि काउंटिंग एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. बताया गया कि एमएलसी चुनाव के मतदान के दौरान वरीयता क्रम में दिए गए लकीरें कई मतदान पत्रों में सीधी नहीं थी. जिसको निरस्त करने की मांग पर राजद समर्थित काउंटिंग एजेंट अड़े हुए थे.

मतपत्रों को रिजेक्ट करने की मांग: हंगामे के बाद मौके पर पहुंचकर वैशाली डीएम उदिता सिंह ने किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास किया. बावजूद काउंटिंग हॉल में मतदान पत्रों पर खींची गई रेखा को लेकर राजद समर्थित काउंटिंग एजेंट लगातार हंगामा कर रहे थे. उनका कहना है कि जो भी गलत तरीके से लाइन खींचे गए हैं, उन सभी मतपत्रों को रिजेक्ट कर दिया जाए.

एनडीए प्रत्याशी की जीत: बताते चलें कि वैशाली जिले के एमएलसी उम्मीदवार के भाग्य का फैसला हो चुका है. मुख्य रुप से एनडीए के भूषण कुमार और राजद के सुबोध राय के बीच सीधी टक्कर थी. एनडीए प्रत्याशी भूषण राय की हुई जीत. उन्हें कुल 2460 वोट मिले. वैशाली जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4556 है जबकि 4539 मतदान हुआ था.

पढ़ें- BJP और VIP की 'प्रतिष्ठा की लड़ाई' के बीच बोचहां में RJD ने भी झोंकी ताकत, बंगला विवाद के बाद खेल बिगाड़ने के मूड में चिराग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.