वैशालीः विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर लालगंज में चुनावी हलचल तेज हो गई है. इस बार लालगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू के बागी और पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जदयू की ओर से टिकट नहीं दिए जाने पर नीतीश कुमार से नाराज मुन्ना शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से वर्ष 2000 में लालगंज की जनता के निर्दलीय मुन्ना शुक्ला को रिकॉर्ड मतों से जिताया था, उसी तरह से इस बार इतिहास को दोहराते हुए पूरे बिहार में वह सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे.
रोजगार एजेंडा
मोटरसाइकिल से वैशाली के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले मुन्ना शुक्ला घर-घर जाकर हाथ जोड़ महिलाओं, बुजुर्गों और नौजवानों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान मुन्ना शुक्ला ने कहा कि लालगंज में लड़ाई नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बार जीतते हैं तो क्षेत्र का कोई गरीब राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा, इंदिरा आवास से वंचित नहीं रहेगा, कोई वृद्ध पेंशन से वंचित नहीं रहेगा, सभी बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा यही उनका मुख्य एजेंडा है.
जनता में भी बाहरी प्रत्याशियों के प्रति आक्रोश
वहीं दूसरी तरफ मतदाता भी इस बार निर्दलीय उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला को जिताने का मूड बना चुके हैं. मतदाता भी महागठबंधन और भाजपा की ओर से बाहरी और नए चेहरे को उम्मीदवार बनाने से खासे नाराज हैं. मतदाताओं की मानें तो जो भी महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार हैं, उनका अभी तक चेहरा भी नहीं देख पाए हैं तो ऐसे में क्षेत्रीय और यहां के पूर्व विधायक रह चुके निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला को ही अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताने का मन बना चुके हैं.