ETV Bharat / state

मुखिया पति ने CO को दी धमकी, 'मेरी पत्नी हारी तो जान से मार दूंगा'

बिहार के वैशाली जिले के महनार में बाढ़ राहत के पैसे को लेकर सीओ और मुखिया पति के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. दोनों ने महनार थाना में एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है. सीओ ने मुखिया पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

mukhiya husband and CO
मुखिया पति और सीओ
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 5:50 PM IST

वैशाली: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. निवर्तमान मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां मुखिया या मुखिया के पति हार के डर से धमकाने और लड़ाई-झगड़ा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला वैशाली (Vaishali) जिले के महनार से सामने आया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO : चुनाव में मिली हार...तो मुखिया प्रत्याशी ने JCB लाकर सड़क ही खोद डाला

महनार अनुमंडल के हसनपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया के पति सुदेश कुमार सिंह पर सीओ रमेश प्रसाद सिंह ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. बाढ़ राहत के पैसे को लेकर 11 अक्टूबर को दोनों के बीच विवाद हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए महनार थाना में आवेदन दिया है. महनार के सीओ रमेश प्रसाद सिंह और हसनपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया के पति सुदेश कुमार सिंह के बीच सीओ आवास पर जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी.

देखें वीडियो

बीते दिनों महनार अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ आई थी, जिसको लेकर सुदेश कुमार सिंह सीओ रमेश प्रसाद सिंह पर पूरे पंचायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए दबाव बना रहे थे. इसी विवाद को लेकर सुदेश सीओ आवास पहुंचे थे. जहां सीओ और सुदेश के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद सीओ ने सुदेश के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और गले से सोना का चैन छीन लेने का मामला महनार थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुखिया पति ने धमकी दी कि मेरी पत्नी हारी तो जान से मार दूंगा.

दूसरी ओर मुखिया पति सुदेश कुमार सिंह ने भी महनार थाना में सीओ रमेश प्रसाद सिंह के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है. अपने आवेदन में सुदेश ने लिखा है कि बीते दिनों महनार क्षेत्र में भीषण बाढ़ आई थी. हसनपुर उत्तरी पंचायत में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. इसके बावजूद सीओ द्वारा पूरे पंचायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया गया.

इसको लेकर सीओ आवास पर जानकारी लेने पहुंचा तो सीओ रमेश प्रसाद सिंह ने गाली गलौज और मारपीट की. मैं बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में मैं महनार सामुदायिक अस्पताल पहुंचा. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मुझे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया.

महनार थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि महनार प्रखंड में 10वें चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. 8 दिसंबर को वोटिंग होगी. चुनाव का परिणाम 10-11 दिसंबर को आएगा.

यह भी पढ़ें- VIDEO : गया में वोट नहीं देने पर आगबबूला हुआ मुखिया प्रत्याशी, युवक को पीटा

वैशाली: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. निवर्तमान मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां मुखिया या मुखिया के पति हार के डर से धमकाने और लड़ाई-झगड़ा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला वैशाली (Vaishali) जिले के महनार से सामने आया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO : चुनाव में मिली हार...तो मुखिया प्रत्याशी ने JCB लाकर सड़क ही खोद डाला

महनार अनुमंडल के हसनपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया के पति सुदेश कुमार सिंह पर सीओ रमेश प्रसाद सिंह ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. बाढ़ राहत के पैसे को लेकर 11 अक्टूबर को दोनों के बीच विवाद हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए महनार थाना में आवेदन दिया है. महनार के सीओ रमेश प्रसाद सिंह और हसनपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया के पति सुदेश कुमार सिंह के बीच सीओ आवास पर जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी.

देखें वीडियो

बीते दिनों महनार अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ आई थी, जिसको लेकर सुदेश कुमार सिंह सीओ रमेश प्रसाद सिंह पर पूरे पंचायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए दबाव बना रहे थे. इसी विवाद को लेकर सुदेश सीओ आवास पहुंचे थे. जहां सीओ और सुदेश के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद सीओ ने सुदेश के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और गले से सोना का चैन छीन लेने का मामला महनार थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुखिया पति ने धमकी दी कि मेरी पत्नी हारी तो जान से मार दूंगा.

दूसरी ओर मुखिया पति सुदेश कुमार सिंह ने भी महनार थाना में सीओ रमेश प्रसाद सिंह के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है. अपने आवेदन में सुदेश ने लिखा है कि बीते दिनों महनार क्षेत्र में भीषण बाढ़ आई थी. हसनपुर उत्तरी पंचायत में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. इसके बावजूद सीओ द्वारा पूरे पंचायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया गया.

इसको लेकर सीओ आवास पर जानकारी लेने पहुंचा तो सीओ रमेश प्रसाद सिंह ने गाली गलौज और मारपीट की. मैं बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में मैं महनार सामुदायिक अस्पताल पहुंचा. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मुझे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया.

महनार थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि महनार प्रखंड में 10वें चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. 8 दिसंबर को वोटिंग होगी. चुनाव का परिणाम 10-11 दिसंबर को आएगा.

यह भी पढ़ें- VIDEO : गया में वोट नहीं देने पर आगबबूला हुआ मुखिया प्रत्याशी, युवक को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.