ETV Bharat / state

Vaishali News : शराब के नशे में महिला को छेड़ना मनचलों को पड़ा भारी... ग्रामीणों ने कर दी धुनाई - अकेली महिला को छेड़ना मनचलों को पड़ा भारी

वैशाली में शराब के नशे में अकेली महिला को छेड़ना कुछ मनचलों को भारी पड़ा गया. बाद में ग्रामीणों ने मनचलों को पकड़कर उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी. दरअसल तीन से चार लोग महिला को अकेली पाकर उसका पीछा करने लगे, जिसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू किया.

वैशाली में महिला से छेड़छाड़
वैशाली में महिला से छेड़छाड़
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:13 AM IST

वैशाली में शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर में एक महिला को अकेला पाकर मनचलों ने छेड़खानी की. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए और मनचलों की जबरदस्त पिटाई की. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों के बीच बचाव पर मनचलों को छोड़ दिया गया, लेकिन इसके पहले लोगों ने मनचलों पर जमकर हाथ साफ किया. बताया गया कि चाकसिकंदर रेलवे स्टेशन के पास बछवारा रेलखंड के 42 नंबर ढाला के पास अकेली महिला को देख रेल ट्रैक के बगल में बैठकर शराब पी रहे 3 युवकों ने महिला का पीछा किया था.

ये भी पढ़ेंः Vaishali News: होली में झगड़ा हुआ तो पति छोड़कर फरार, पटना से पति के घर वैशाली पहुंची पत्नी, फिर...

भीड़ ने की मनचले की पिटाईः दरअसल महिला को अकेला देखकर युवकों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन महिला को शक हुआ और वह मौके से भाग निकली. वहीं, मनचलों द्वारा भाग रही महिला का पीछा भी किया गया लेकिन महिला के शोर मचाने पर खेत में कार्य कर रहे लोग जमा हो गए. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें शक था कि महिला शराब बेचती है इसीलिए उसका पीछा कर रहे थे. जिसके बाद मनचलों की पिटाई शुरू हो गई. इसी बीच मौके से 2 बदमाश भाग निकले. जबकि एक युवक जिसको चलने में परेशानी थी, उसको लोगों ने पकड़ लिया. तब तक गांव के भी लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए जिसके बाद पकड़े गए युवक की जबरदस्त पिटाई की गई.

अकेला पाकर महिला का किया पीछाः युवक से जब पूछा गया तो उसने ने बताया कि उन्हें शक था कि महिला शराब बेचने का काम करती है इसीलिए वह सभी महिला का पीछा कर रहे थे. हालांकि बाद में मौके की नजाकत को देख कर कैमरे के सामने उसने खुद को बेगुनाह बताया उधर महिला ने मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि वह ट्रेन से आ रही थी उसे अकेला पाकर शराब पी रहे लड़कों ने पकड़ना चाहा, जिसके बाद वह भागती हुई शोर मचाने लगी. उसकी आवाज सुनकर लोग जमा हुए और मनचलों को पकड़ लिया. जिसमें अन्य भाग गए जबकि एक पकड़ा गया. वहीं, ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक पंकज कुमार ने बताया कि वह महिला के साथ छेड़खानी नहीं कर रहा था. पिटाई के बाद उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया.

"हम लोग चाकसिकंदर कल्याणपुर चौक पर ढाला के पास थे. हम लोग तीन आदमी थे हम लोग महिला से कोई छेड़खानी नहीं किए है" - पंकज कुमार, आरोपी

"हम अपने एक संबंधी के यहां से आ रहे थे. ट्रेन से चाकसिकंदर पर हम उतरे हैं रास्ते में 3 आदमी शराब पी रहा था और एक और व्यक्ति पीछे था सब मेरा पीछा करने लगा फिर किसी तरीके से हम भागे कुछ लोगों को देखे तो उनको बताएं फिर लोगों ने जब पकड़ा तो वह बोलने लगा कि यह औरत दारू बेचती है दारू देखने के लिए पीछा कर रहे थे" - पीड़ित महिला

वैशाली में शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर में एक महिला को अकेला पाकर मनचलों ने छेड़खानी की. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए और मनचलों की जबरदस्त पिटाई की. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों के बीच बचाव पर मनचलों को छोड़ दिया गया, लेकिन इसके पहले लोगों ने मनचलों पर जमकर हाथ साफ किया. बताया गया कि चाकसिकंदर रेलवे स्टेशन के पास बछवारा रेलखंड के 42 नंबर ढाला के पास अकेली महिला को देख रेल ट्रैक के बगल में बैठकर शराब पी रहे 3 युवकों ने महिला का पीछा किया था.

ये भी पढ़ेंः Vaishali News: होली में झगड़ा हुआ तो पति छोड़कर फरार, पटना से पति के घर वैशाली पहुंची पत्नी, फिर...

भीड़ ने की मनचले की पिटाईः दरअसल महिला को अकेला देखकर युवकों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन महिला को शक हुआ और वह मौके से भाग निकली. वहीं, मनचलों द्वारा भाग रही महिला का पीछा भी किया गया लेकिन महिला के शोर मचाने पर खेत में कार्य कर रहे लोग जमा हो गए. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें शक था कि महिला शराब बेचती है इसीलिए उसका पीछा कर रहे थे. जिसके बाद मनचलों की पिटाई शुरू हो गई. इसी बीच मौके से 2 बदमाश भाग निकले. जबकि एक युवक जिसको चलने में परेशानी थी, उसको लोगों ने पकड़ लिया. तब तक गांव के भी लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए जिसके बाद पकड़े गए युवक की जबरदस्त पिटाई की गई.

अकेला पाकर महिला का किया पीछाः युवक से जब पूछा गया तो उसने ने बताया कि उन्हें शक था कि महिला शराब बेचने का काम करती है इसीलिए वह सभी महिला का पीछा कर रहे थे. हालांकि बाद में मौके की नजाकत को देख कर कैमरे के सामने उसने खुद को बेगुनाह बताया उधर महिला ने मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि वह ट्रेन से आ रही थी उसे अकेला पाकर शराब पी रहे लड़कों ने पकड़ना चाहा, जिसके बाद वह भागती हुई शोर मचाने लगी. उसकी आवाज सुनकर लोग जमा हुए और मनचलों को पकड़ लिया. जिसमें अन्य भाग गए जबकि एक पकड़ा गया. वहीं, ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक पंकज कुमार ने बताया कि वह महिला के साथ छेड़खानी नहीं कर रहा था. पिटाई के बाद उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया.

"हम लोग चाकसिकंदर कल्याणपुर चौक पर ढाला के पास थे. हम लोग तीन आदमी थे हम लोग महिला से कोई छेड़खानी नहीं किए है" - पंकज कुमार, आरोपी

"हम अपने एक संबंधी के यहां से आ रहे थे. ट्रेन से चाकसिकंदर पर हम उतरे हैं रास्ते में 3 आदमी शराब पी रहा था और एक और व्यक्ति पीछे था सब मेरा पीछा करने लगा फिर किसी तरीके से हम भागे कुछ लोगों को देखे तो उनको बताएं फिर लोगों ने जब पकड़ा तो वह बोलने लगा कि यह औरत दारू बेचती है दारू देखने के लिए पीछा कर रहे थे" - पीड़ित महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.