ETV Bharat / state

वैशाली: निजी कार्यालय पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल - बिहार क्राइम

अपराधियों ने एक निजी कार्यालय पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक शख्स घायल हो गया. घायल को पटना रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वैशाली
वैशाली
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:19 PM IST

वैशाली: जिले के दिग्घी पूर्वी गांव में हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में एक रेलकर्मी को तीन गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रेलकर्मी की पहचान पप्पू सिंह के रूप में हुई. फिलहाल घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिग्घी पूर्वी गांव में आदर्श इंटरप्राइजेज के कार्यालय पर 8 से 10 लोग बैठ कर बातें कर रहे थे. इसी दौरान 3 की संख्या में पैदल आ रहे बदमाशों ने आंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में रेल टीटीई पप्पू सिंह को 3 गोली लग गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गोलीबारी की आवाज पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर एक राहगीर से बाइक छीन ली और मौके से चलते बने. इधर, घयाल रेलकर्मी को स्थानीय लोगों ने हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया जहां स्थिति चिंताजनक होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल व्याप्त है.

जांच में जुटी पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल अपने दल-बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि गोलीबारी में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गोलीबारी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि, घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

वैशाली: जिले के दिग्घी पूर्वी गांव में हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में एक रेलकर्मी को तीन गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रेलकर्मी की पहचान पप्पू सिंह के रूप में हुई. फिलहाल घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिग्घी पूर्वी गांव में आदर्श इंटरप्राइजेज के कार्यालय पर 8 से 10 लोग बैठ कर बातें कर रहे थे. इसी दौरान 3 की संख्या में पैदल आ रहे बदमाशों ने आंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में रेल टीटीई पप्पू सिंह को 3 गोली लग गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गोलीबारी की आवाज पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर एक राहगीर से बाइक छीन ली और मौके से चलते बने. इधर, घयाल रेलकर्मी को स्थानीय लोगों ने हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया जहां स्थिति चिंताजनक होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल व्याप्त है.

जांच में जुटी पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल अपने दल-बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि गोलीबारी में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गोलीबारी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि, घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.