ETV Bharat / state

बाइक लूटने वाले एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, फायरिंग करते हुआ दूसरा भागा - वैशाली में पकड़े गये बदमाश

वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र में बाइक लूटने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों में से एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़े गये बदमाश की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

बदमाश
बदमाश
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:22 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना अन्तर्गत जलालपुर गंगटी पंचायत में बाइक लूटने (Bike Rob) का प्रयास कर रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया (Miscreant Caught by Villagers) और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान दूसरा अपराधी पिस्तौल से फायरिंग (Firing with Pistol) करते हुए जान बचाकर भागने में सफल रहा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गये लुटेरे को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गयी. जहां उसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 15 हथियारबंद बदमाशों का ईंट-भट्ठों पर तांडव, पहले बंधक बनाकर की मारपीट फिर लूटा

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम फुलार निवासी सीताराम राय अपने पुत्र सुबोध कुमार के साथ बाइक से जा रहे थे. फुलार चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने अचानक उन्हें रोका और पिस्टल के बल पर छीनने का प्रयास किया. शोरगुल की आवाज सुन ग्रामीणों की नजर लुटेरे पर पड़ी. जिसके बाद ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. वहीं दूसरा पिस्टल से फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची एसआई अर्चना कुमारी ने पकड़े गए लुटेरे को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गयी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप लूटने आए बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष कृष्णा नंद झा ने बताया कि युवक के पास से पिस्टल बरामद हुई है. आरोपी ने फायरिंग करने की बात से इंकार किया है. पीड़ित ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है. फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है.

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना अन्तर्गत जलालपुर गंगटी पंचायत में बाइक लूटने (Bike Rob) का प्रयास कर रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया (Miscreant Caught by Villagers) और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान दूसरा अपराधी पिस्तौल से फायरिंग (Firing with Pistol) करते हुए जान बचाकर भागने में सफल रहा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गये लुटेरे को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गयी. जहां उसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 15 हथियारबंद बदमाशों का ईंट-भट्ठों पर तांडव, पहले बंधक बनाकर की मारपीट फिर लूटा

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम फुलार निवासी सीताराम राय अपने पुत्र सुबोध कुमार के साथ बाइक से जा रहे थे. फुलार चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने अचानक उन्हें रोका और पिस्टल के बल पर छीनने का प्रयास किया. शोरगुल की आवाज सुन ग्रामीणों की नजर लुटेरे पर पड़ी. जिसके बाद ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. वहीं दूसरा पिस्टल से फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची एसआई अर्चना कुमारी ने पकड़े गए लुटेरे को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गयी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप लूटने आए बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष कृष्णा नंद झा ने बताया कि युवक के पास से पिस्टल बरामद हुई है. आरोपी ने फायरिंग करने की बात से इंकार किया है. पीड़ित ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है. फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.