वैशाली: प्रदेश में रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक जल-जीवन-हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन होना है. इसको सफल बनाने के लिए पूर्व संध्या पर जिले के हाजीपुर मुख्यालय स्थित अक्षयवट स्टेडियम से जनता को जागरूक करने के लिए एक मशाल जुलूस निकाला गया.
इसका नेतृत्व डीएम उदिता सिंह कर रही थी. इस मशाल जुलूस में जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों ने शिरकत की. वहीं, शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों से निकले इस जुलूस से जिले के लाखों लोग काफी उत्साहित नजर आएं.
'मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने की अपील की'
मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए डीएम उदिता सिंह की तरफ से पिछले एक सप्ताह से कई सफल इवेंट्स कराए जा चुके हैं. जैसे मिनी मैराथन, साइकिल रैली, पेंटिंग्स, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, जन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग शामिल हैं. वहीं, इस बाबत डीएम ने तीनों अनुमण्डल, सभी 16 प्रखण्डों में निरीक्षण कर मिले फीड बैक से काफी उत्साहित नजर आई.
डीएम ने मीडिया से कार्यक्रम को लेकर किये जानें वाले इवेंट्स का प्रचार-प्रसार करने के लिए अपील भी की थी.
517 किलोमीटर मानव श्रृंखला का आयोजन
जिला शिक्षा पदाधिकारी और नोडल अधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि इस बार जिले के 517 किलोमीटर की दूरी पर मानव श्रृंखला का आयोजन होना हैं. इस बार 15 लाख लोगों का शिरकत करने का लक्ष्य रखा गया हैं. वहीं, उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से जनता को सभी मतभेद भुलाकर मानव श्रृंखला में शिरकत करने की अपील की.