ETV Bharat / state

11 दिनों में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े 176 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने समीक्षा बैठक के लिए तैयार किया डाटा - etv live

बिहार सरकार जिलेवार शराबबंदी की समीक्षा बैठक कर रही है. तमाम जिलों के अधिकारियों को वर्चुअल मीटिंग में शामिल किया गया है. इसके तहत वैशाली पुलिस ने भी अपनी डाटा तैयार कर ली है जिसमें 11 दिनों में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई
शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 2:00 PM IST

वैशाली: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर पुलिस (Police) इन दिनों बैकफुट पर है. यही कारण है कि वैशाली पुलिस (Vaishali Police) ने भी शराब (Wine) के विरुद्ध अपनी किए गए कार्रवाई की एक सूची जारी की है. हालाकि सूची 1 नवंबर से 12 नवंबर तक के बीच की है लेकिन आंकड़ों पर अगर गौर करें तो कार्रवाई के लिहाज से इसे बढ़िया कहा जा सकता है. पुलिस के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल प्रतिवेदन कांडों की संख्या 108 है.

ये भी पढ़ें- समीक्षा बैठक से पहले तेजस्वी ने नीतीश से पूछे 15 सवाल, क्या मिलेंगे जवाब?

बरामद देसी शराब की मात्रा 2,945 लीटर से ज्यादा है. विदेशी शराब की मात्रा 5,149 लीटर से ज्यादा है. कुल बरामद शराब की मात्रा 8,095 लीटर से ज्यादा है. वहीं, कुल गिरफ्तारी 176 लोगों की है. इसके साथ ही पुलिस एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त छापेमारी के दौरान महनार हाजीपुर मुख्य सड़क पर खिलवट गांव के नजदीक एक 10 चक्का ट्रक बरामद किया गया. ट्रक से बरामद विदेशी शराब की मात्रा 7455 लीटर से ज्यादा है. अकेले इसी खेप में पकड़े गए शराब की ब्लैक मार्केट में कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी पहले भी इसी मामले में जा चुका है जेल

वैशाली पुलिस शराब माफिया के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. बात करें वैशाली के उन क्षेत्रों की जहां सबसे ज्यादा कच्ची शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री है तो उनमें दो इलाके सबसे प्रमुख बताए जा रहे हैं एक राघोपुर का दियारा क्षेत्र है. यहां से पटना और वैशाली दोनों जुड़े हुए हैं वही दूसरा क्षेत्र है लालगंज के बसंता घाट सहित अन्य क्षेत्र जहां वैशाली और शहर के बीच में बहने वाली गंडक नदी है. यही कारण है कि जब वैशाली पुलिस छापेमारी करने जाती है तो शराब कारोबारी सारण की ओर आ जाते हैं और जब सारण पुलिस छापेमारी करने आती है तो अवैध शराब के धंधेबाज वैशाली की ओर शिफ्ट कर जाते हैं.

हालांकि लालगंज थाना अध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि इसका निदान भी निकाल लिया गया है और लगातार 4 दिनों से वैशाली पुलिस की ओर से लालगंज थाना और वैशाली थाने की पुलिस वहीं, सारण की ओर से मकेर थाना की पुलिस के साथ मिलकर बढ़िया छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में दर्जन भर से ज्यादा अवैध शराब से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- नए साल में लोगों को लग सकता है 'झटका'.. बिजली की दरों में 10% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव

वहीं, 50 से ज्यादा भट्ठी को भी ध्वस्त करने का काम किया गया है साथ में लालगंज थाना अध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि छापेमारी लगातार जारी रहेगी जब तक इससे जुड़े वांछित लोगों को पकड़ नहीं लिया जाता. बिहार सरकार के समीक्षा बैठक करने के बाद को लेकर वैशाली जिले में जिस तरीके से पुलिस हरकत में आई है और लगातार शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है अगर सब कुछ ऐसा ही चलता रहा बहुत हद तक संभव है शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस लगाम लगाने में एक हद तक सफल हो पाए.

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार के 1 साल होने पर JDU का दावा, 'सरकार ने हर क्षेत्र में किया है काम'

ये भी पढ़ें- नाबालिग नौकरानी का शिक्षक ने किया यौन शोषण, प्रेगनेंट हुई तो घर में कराया प्रसव, मौत

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

वैशाली: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर पुलिस (Police) इन दिनों बैकफुट पर है. यही कारण है कि वैशाली पुलिस (Vaishali Police) ने भी शराब (Wine) के विरुद्ध अपनी किए गए कार्रवाई की एक सूची जारी की है. हालाकि सूची 1 नवंबर से 12 नवंबर तक के बीच की है लेकिन आंकड़ों पर अगर गौर करें तो कार्रवाई के लिहाज से इसे बढ़िया कहा जा सकता है. पुलिस के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल प्रतिवेदन कांडों की संख्या 108 है.

ये भी पढ़ें- समीक्षा बैठक से पहले तेजस्वी ने नीतीश से पूछे 15 सवाल, क्या मिलेंगे जवाब?

बरामद देसी शराब की मात्रा 2,945 लीटर से ज्यादा है. विदेशी शराब की मात्रा 5,149 लीटर से ज्यादा है. कुल बरामद शराब की मात्रा 8,095 लीटर से ज्यादा है. वहीं, कुल गिरफ्तारी 176 लोगों की है. इसके साथ ही पुलिस एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त छापेमारी के दौरान महनार हाजीपुर मुख्य सड़क पर खिलवट गांव के नजदीक एक 10 चक्का ट्रक बरामद किया गया. ट्रक से बरामद विदेशी शराब की मात्रा 7455 लीटर से ज्यादा है. अकेले इसी खेप में पकड़े गए शराब की ब्लैक मार्केट में कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी पहले भी इसी मामले में जा चुका है जेल

वैशाली पुलिस शराब माफिया के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. बात करें वैशाली के उन क्षेत्रों की जहां सबसे ज्यादा कच्ची शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री है तो उनमें दो इलाके सबसे प्रमुख बताए जा रहे हैं एक राघोपुर का दियारा क्षेत्र है. यहां से पटना और वैशाली दोनों जुड़े हुए हैं वही दूसरा क्षेत्र है लालगंज के बसंता घाट सहित अन्य क्षेत्र जहां वैशाली और शहर के बीच में बहने वाली गंडक नदी है. यही कारण है कि जब वैशाली पुलिस छापेमारी करने जाती है तो शराब कारोबारी सारण की ओर आ जाते हैं और जब सारण पुलिस छापेमारी करने आती है तो अवैध शराब के धंधेबाज वैशाली की ओर शिफ्ट कर जाते हैं.

हालांकि लालगंज थाना अध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि इसका निदान भी निकाल लिया गया है और लगातार 4 दिनों से वैशाली पुलिस की ओर से लालगंज थाना और वैशाली थाने की पुलिस वहीं, सारण की ओर से मकेर थाना की पुलिस के साथ मिलकर बढ़िया छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में दर्जन भर से ज्यादा अवैध शराब से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- नए साल में लोगों को लग सकता है 'झटका'.. बिजली की दरों में 10% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव

वहीं, 50 से ज्यादा भट्ठी को भी ध्वस्त करने का काम किया गया है साथ में लालगंज थाना अध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि छापेमारी लगातार जारी रहेगी जब तक इससे जुड़े वांछित लोगों को पकड़ नहीं लिया जाता. बिहार सरकार के समीक्षा बैठक करने के बाद को लेकर वैशाली जिले में जिस तरीके से पुलिस हरकत में आई है और लगातार शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है अगर सब कुछ ऐसा ही चलता रहा बहुत हद तक संभव है शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस लगाम लगाने में एक हद तक सफल हो पाए.

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार के 1 साल होने पर JDU का दावा, 'सरकार ने हर क्षेत्र में किया है काम'

ये भी पढ़ें- नाबालिग नौकरानी का शिक्षक ने किया यौन शोषण, प्रेगनेंट हुई तो घर में कराया प्रसव, मौत

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

Last Updated : Nov 16, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.