वैशाली: जिले के पोहियार गांव में बीस वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
दरअसल सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पोहियार गांव में 20 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि उक्त युवक स्टैंड फैन ठीक कर रहा था. तभी अचानक करंट लगने से वह गिर गया और उसकी मौत हो गई. मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.