ETV Bharat / state

Vaishali Love Affair: थाने में उमड़ा प्यार, ब्वायफ्रेंड ने खिलाया समोसा तो गर्लफ्रेंड बोली- 'जहां रखेगा वहीं रहूंगी' - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में लव अफेयर इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही परवान चढ़ता हुआ दिख रहा है. लेकिन यह कहानी थोड़ी सी अलग है. इसमें फेसबुक पर दोनों के बीच प्यार हुआ फिर दोनों सहमति से शादी के लिए मंदिर पहुंचे, लेकिन मंदिर से सीधे थाने पहुंचा गया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में लव अफेयर, प्रेमी का थाने में उमड़ा प्यार
वैशाली में लव अफेयर, प्रेमी का थाने में उमड़ा प्यार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 6:39 PM IST

वैशाली में लव अफेयर, प्रेमी का थाने में उमड़ा प्यार

वैशाली: बिहार के वैशाली से इश्क का अनोखा मामला सामने आया है. लव स्टोरी थोड़ी सी अलग है. फेसबुक पर दोनों के बीच प्यार हुआ फिर दोनों सहमति से शादी के लिए मंदिर पहुंचे, लेकिन मंदिर से सीधे थाने पहुंचा दिए गए. थाने में भी जब लड़के का प्यार उमड़ा तो उसने समोसा मंगवाया और अपने हाथों से अपनी दुल्हन को खिलाया. पुलिस दोनों के परिजनों को थाने बुलाया है.

ये भी पढ़ें: फेसबुक पर प्यार.. मंदिर में शादी, 17KM साइकिल चलाकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा, ग्रामीणों ने लगवाए फेरे

थाने में उमड़ा प्यार : दरअसल 18 वर्षीय कुणाल कुमार हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया का रहने वाला है. वहीं 21 वर्षीय चंदा कुमारी महुआ थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाली है. दोनों की मुलाकात फेसबुक से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की लड़की थाने में भी कह रही है कि लड़का जहां रखेगा, वहीं रहूंगी. वहीं लड़का ने कहा कि मम्मी शादी के लिए तैयार नहीं है लेकिन अपने हिस्से के घर में रखूंगा.

वैशाली में फेसबुक पर प्यार: दोनों की प्रेम कहानी कुछ जुदा है. फेसबुक पर दोनों की मुलाकात हुई. कुणाल ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और चंदा ने एक्सेप्ट किया. इसके बाद कुणाल ने मैसेज के जरिए उसे हाई लिखा, लेकिन जब जवाब नहीं आया तो कुणाल ने तुरंत फेसबुक मैसेंजर से कॉल कर दिया. कुणाल ने चंदा से पूछा क्या आप शादीशुदा हो. जवाब आया नहीं, कुणाल ने आगे कहा मैं भी शादीशुदा नहीं हूं. फिर दोनों के बीच प्यार परवार चढ़ने लगा.

लड़के की मां ने शादी से किया इनकार: लड़की के परिजन को लड़का पसंद था, लेकिन जब शादी की बात कुणाल की मां से की गई तो मां ने साफ इनकार कर दिया. इससे परेशान प्रेमी जोड़े ने आपसी सहमति से शादी करने सोनपुर स्थित एक मंदिर में पहुंच गए. तभी लड़के की मां मंदिर पर पहुंच गई. वहां से कुणाल को हाजीपुर नगर थाने लाया गया. जहां कुणाल ने थाने में अपने बालिग होने का प्रमाण आधार कार्ड दिखाकर कहा कि हम दोनों आपसी रजांमदी से मंदिर से शादी किए हैं.

पैतृक घर के हिस्से में रखूंगा: पुलिस का कहना है कि दोनों के माता-पिता के आ जाने के बाद ही पुलिस आगे की विधि संवत कार्रवाई करेगी. जबकि चंदा ने स्पष्ट कह दिया है कि कुणाल उसे जहां रखेगा वह वहीं रहेगी. दूसरी ओर कुणाल का भी कहना है की पैतृक घर में उसका हिस्सा है. वह अपने हिस्से के घर में चंदा को रखेगा. आगे देखने वाली बात होगी पुलिस ने प्रेमी जोड़े के माता-पिता को थाने में तलब किया है. ऐसे में पुलिस दोनों से बात कर आगे क्या कार्रवाई करती है.

वैशाली में लव अफेयर, प्रेमी का थाने में उमड़ा प्यार

वैशाली: बिहार के वैशाली से इश्क का अनोखा मामला सामने आया है. लव स्टोरी थोड़ी सी अलग है. फेसबुक पर दोनों के बीच प्यार हुआ फिर दोनों सहमति से शादी के लिए मंदिर पहुंचे, लेकिन मंदिर से सीधे थाने पहुंचा दिए गए. थाने में भी जब लड़के का प्यार उमड़ा तो उसने समोसा मंगवाया और अपने हाथों से अपनी दुल्हन को खिलाया. पुलिस दोनों के परिजनों को थाने बुलाया है.

ये भी पढ़ें: फेसबुक पर प्यार.. मंदिर में शादी, 17KM साइकिल चलाकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा, ग्रामीणों ने लगवाए फेरे

थाने में उमड़ा प्यार : दरअसल 18 वर्षीय कुणाल कुमार हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया का रहने वाला है. वहीं 21 वर्षीय चंदा कुमारी महुआ थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाली है. दोनों की मुलाकात फेसबुक से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की लड़की थाने में भी कह रही है कि लड़का जहां रखेगा, वहीं रहूंगी. वहीं लड़का ने कहा कि मम्मी शादी के लिए तैयार नहीं है लेकिन अपने हिस्से के घर में रखूंगा.

वैशाली में फेसबुक पर प्यार: दोनों की प्रेम कहानी कुछ जुदा है. फेसबुक पर दोनों की मुलाकात हुई. कुणाल ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और चंदा ने एक्सेप्ट किया. इसके बाद कुणाल ने मैसेज के जरिए उसे हाई लिखा, लेकिन जब जवाब नहीं आया तो कुणाल ने तुरंत फेसबुक मैसेंजर से कॉल कर दिया. कुणाल ने चंदा से पूछा क्या आप शादीशुदा हो. जवाब आया नहीं, कुणाल ने आगे कहा मैं भी शादीशुदा नहीं हूं. फिर दोनों के बीच प्यार परवार चढ़ने लगा.

लड़के की मां ने शादी से किया इनकार: लड़की के परिजन को लड़का पसंद था, लेकिन जब शादी की बात कुणाल की मां से की गई तो मां ने साफ इनकार कर दिया. इससे परेशान प्रेमी जोड़े ने आपसी सहमति से शादी करने सोनपुर स्थित एक मंदिर में पहुंच गए. तभी लड़के की मां मंदिर पर पहुंच गई. वहां से कुणाल को हाजीपुर नगर थाने लाया गया. जहां कुणाल ने थाने में अपने बालिग होने का प्रमाण आधार कार्ड दिखाकर कहा कि हम दोनों आपसी रजांमदी से मंदिर से शादी किए हैं.

पैतृक घर के हिस्से में रखूंगा: पुलिस का कहना है कि दोनों के माता-पिता के आ जाने के बाद ही पुलिस आगे की विधि संवत कार्रवाई करेगी. जबकि चंदा ने स्पष्ट कह दिया है कि कुणाल उसे जहां रखेगा वह वहीं रहेगी. दूसरी ओर कुणाल का भी कहना है की पैतृक घर में उसका हिस्सा है. वह अपने हिस्से के घर में चंदा को रखेगा. आगे देखने वाली बात होगी पुलिस ने प्रेमी जोड़े के माता-पिता को थाने में तलब किया है. ऐसे में पुलिस दोनों से बात कर आगे क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.