वैशाली: बिहार में अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में लुटेरों ने गुरुवार को पुलिस को एकबार फिर चुनौती देते हुए वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक में धावा बोलकर करीब 47 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, कंचनपुर के समीप एक्सिस बैंक की शाखा में गुरुवार की दोपहर एक बजे बाइक पर सवार होकर अपराधी ग्राहक के रूप में घुस गए और हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी रुपयों की गिनती कर रहे थे. तभी तीन बाइक से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
रुपयों की गिनती कर रहे थे बैंक कर्मी
इस दौरान वे बैंक से करीब 47 लाख रुपये लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वारदात के बाद बैंककर्मी ने बिदुपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
''लुटेरों की संख्या छह से सात बताई जा रही है. बैंककर्मियों के मुताबिक अभी तक 40 लाख रुपये की लूट की बात सामने आई है. बैंककर्मी अभी बैंक में शेष नकदी की गिनती कर रहे हैं, इसके बाद ही सही आंकड़े सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.'' - मनीष कुमार, वैशाली के पुलिस अधीक्षक
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गो पर वाहन तलाशी अभियान चला रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.