ETV Bharat / state

वैशाली: एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 47 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - आपराधिक घटनाएं

बिहार के हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप एक्सिस बैंक की शाखा में लूट की बड़ी वारदात हुई है. बाइक सवार 6-7 अपराधियों ने करीब करीब 47 लाख रुपये लूट लिए हैं.

D
vaishaliदिनदहाड़े 47 लाख की लूट
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 8:02 PM IST

वैशाली: बिहार में अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में लुटेरों ने गुरुवार को पुलिस को एकबार फिर चुनौती देते हुए वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक में धावा बोलकर करीब 47 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, कंचनपुर के समीप एक्सिस बैंक की शाखा में गुरुवार की दोपहर एक बजे बाइक पर सवार होकर अपराधी ग्राहक के रूप में घुस गए और हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी रुपयों की गिनती कर रहे थे. तभी तीन बाइक से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

दिनदहाड़े 47 लाख की लूट

रुपयों की गिनती कर रहे थे बैंक कर्मी
इस दौरान वे बैंक से करीब 47 लाख रुपये लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वारदात के बाद बैंककर्मी ने बिदुपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

''लुटेरों की संख्या छह से सात बताई जा रही है. बैंककर्मियों के मुताबिक अभी तक 40 लाख रुपये की लूट की बात सामने आई है. बैंककर्मी अभी बैंक में शेष नकदी की गिनती कर रहे हैं, इसके बाद ही सही आंकड़े सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.'' - मनीष कुमार, वैशाली के पुलिस अधीक्षक

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गो पर वाहन तलाशी अभियान चला रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

वैशाली: बिहार में अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में लुटेरों ने गुरुवार को पुलिस को एकबार फिर चुनौती देते हुए वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक में धावा बोलकर करीब 47 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, कंचनपुर के समीप एक्सिस बैंक की शाखा में गुरुवार की दोपहर एक बजे बाइक पर सवार होकर अपराधी ग्राहक के रूप में घुस गए और हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी रुपयों की गिनती कर रहे थे. तभी तीन बाइक से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

दिनदहाड़े 47 लाख की लूट

रुपयों की गिनती कर रहे थे बैंक कर्मी
इस दौरान वे बैंक से करीब 47 लाख रुपये लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वारदात के बाद बैंककर्मी ने बिदुपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

''लुटेरों की संख्या छह से सात बताई जा रही है. बैंककर्मियों के मुताबिक अभी तक 40 लाख रुपये की लूट की बात सामने आई है. बैंककर्मी अभी बैंक में शेष नकदी की गिनती कर रहे हैं, इसके बाद ही सही आंकड़े सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.'' - मनीष कुमार, वैशाली के पुलिस अधीक्षक

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गो पर वाहन तलाशी अभियान चला रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.