वैशाली: एक बार अगर महाजन के चंगुल में फंस गए तो फिर इस चंगुल से निकलना आसान नहीं होता. व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबता चला जाता है और उसकी जिंदगी को साहूकार नरक बना देता है. ऐसा ही एक मामला वैशाली से सामने आया है. एक व्यक्ति ने मजबूरी में साहूकार से 2 लाख का कर्ज लिया था. दो साल के अंदर सूद 12 लाख हो गया. युवक 8 लाख देने को तैयार था लेकिन साहूकार ने 12 लाख रुपये नहीं देने पर पत्नी और बेटी को घर से उठा लेने की धमकी दी, जिसके बाद व्यक्ति ने अपनी जान (man attempted suicide in vaishali ) देने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें : बैंक के कर्ज से परेशान मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, गंभीर अवस्था में DMCH में भर्ती
2 साल में 2 लाख का सूद 12 लाख: मानपुर गांव निवासी नवल किशोर राय के 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राय आर्थिक तंगी से परेशान थे. उन्होंने गांव के ही रामेश्वर राय से सूद पर रुपए उधार लिए थे. करीब 2 साल पहले उसने 5 हजार रुपए, 10 हजार रुपए करके कई बार में 2 लाख रुपए उधार लिया था, जिसका 10 लाख रुपए सूद और 2 लाख रुपए मूलधन मिला कर 12 लाख रुपए देने की मांग हो रही थी. इतना ही नहीं रुपए नहीं देने पर एक जमीन रजिस्ट्री करने की बात भी बताई गई है.
व्यक्ति ने खाया जहर: राजेश ने पैसों के तकादे से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल उसका निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार राजेश की हालत स्थिर है. अस्पताल के बेड पर पड़े राजेश ने कहा कि 2 साल में दो लाख रुपए की सूद जब 12 लाख रुपए हो गई और जान से मारने की धमकी मिलने लगी तो मैंने जहर खा लिया.
"2 लाख कर्ज लिया था. इसका सूद 12 लाख हो गया. मैं 8 लाख देने को तैयार था लेकिन मुझपर 12 लाख रुपये वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था. पैसे नहीं देने पर पत्नी और बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी गई. जिसके बाद मैंने आत्मग्लानि में जहर खा लिया."- राजेश राय, पीड़ित
पत्नी और बेटी को उठा ले जाने की मिली थी धमकी: वहीं प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया है कि कर्ज में लिए गए रुपए देने से बचने के लिए व्यक्ति ने पहले जहर खाया और फिर इलाज कराने अस्पताल पहुंच गया. वहीं पीड़ित का आरोप है कि रुपए के बदले उसकी पत्नी और उसकी बेटी को उठा लेने की धमकी दी गई थी. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया है. पीड़ित का यह भी कहना है कि इस विषय को लेकर पंचायती भी हो चुकी थी और वह 2 लाख रुपए के बदले 8 लाख रुपए देने के लिए राजी हो गया था. जिसके लिए उसने समय मांगी थी. बावजूद उससे 12 लाख रुपए मांगे जा रहे थे जिसको लेकर वह काफी परेशान था.
पुलिस ने कही ये बात: बताया गया कि इस बाबत पीड़ित ने महुआ थाना पुलिस को दिए अपने बयान में सूदखोरी से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास करने की बात बताई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के प्रारंभिक जांच के बाद महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने फोन पर बताया कि राजेश राय ने कर्ज के रूप में पैसे लिए थे जिसे उसे वापस वापस करना था. लेकिन पैसे वापस करने के बजाए उसने जहर खा लिया.
"कर्ज के रुपये वापस नहीं कर पाने के कारण व्यक्ति ने जहर खा लिया और फिर खुद ही इलाज कराने अस्पताल में चला गया था. अब तक की जांच में यही सामने आया है कि रुपए देने से बचने के लिए उसने जहर जैसा कुछ खा लिया था. उसका इलाज चल रहा है और वह पूरी तरह ठीक है. पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है."- पूनम केसरी, महुआ एसडीपीओ