ETV Bharat / state

Bihar Liquor Smuggling: होली में खपाने के लिए हरियाणा से मंगवाई शराब, पोखर में फिकवाया - वैशाली में पोखर से शराब बरामद

वैशाली में शराब माफियाओं का नया खेल सामने आया है. स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में हरियाणा निर्मित शराब के कई बोतलों को मछली पालन वाले पोखर में बरामद किया गया. स्थानीय लोंगों ने बताया कि पोखर से ही मछली पालन और शराब का कारोबार काफी मात्रा में किया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में शराब कारोबारियों का नया खेल
वैशाली में शराब कारोबारियों का नया खेल
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 7:19 AM IST

होली में खपाने के लिए हरियाणा से मंगवाई शराब

वैशाली: बिहार के वैशाली में पोखर से शराब बरामद (Liquor In Vaishali) हुआ. महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में मछली कारोबारियों के पोखर से शराब कारोबार का बड़ा खेल पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार पोखर में मछली पालन की जगह शराब के कई बोतलों का पालन चल रहा था. बताया जाता है कि इतने ज्यादा मात्रा में शराब की खेप होली पर्व पर खपाने के लिए छिपाया गया था.

यह भी पढे़ं- Bagaha News: शराब के नशे में स्कूल पहुंचे HM गिरफ्तार, BDC की सूचना पर हुई कार्रवाई

मछली पालन वाले पोखर से मिला शराब : मछली पालन के लिए बनाए गए पोखर में शराब का पालन किया जा रहा था. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि पोखर में शराब का कारोबार करने के लिए शराब को छिपाया गया है. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और मछलियों की जगह पोखर में बड़े पैमाने पर छुपाए शराब को पकड़ लिया. उत्पाद विभाग कर्मी ने बताया कि मछली के साथ छुपाकर रखी गई लाखों रुपये की शराब को बरामद किया गया.

17 कार्टन विदेशी शराब बरामद: उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए पोखर से 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर लिया. इस कार्रवाई में किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि शराब की जब्ति तक उत्पाद विभाग ने शराब धंधेबाजों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया. थाना प्रभारी सुरेश प्रशाद चौधरी ने बताया कि लगभग 150 लीटर से अधिक शराब की बरामदगी हुई है. बताया जाता है कि यह शराब हरियाणा निर्मित के साथ होली स्पेशलटैग लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि शराब छुपाने वाले कारोबारियों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.


"हरपुर गांव में शराब की सूचना पर हमलोगों ने छापेमारी की और शराब के कई बोतलों को बरामद किया. उसके बाद कारोबारी को ढूंढने में जुटी हुई है. यह शराब हरियाणा निर्मित बताया जाता है. पोखर से करीब लगभग 150 लीटर से ज्यादा शराब पकड़े गए हैं. कारोबारी के बारे में कोई खास सूचना नहीं मिली है. जानकारी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी"- सुरेश प्रसाद चौधरी, थानाध्यक्ष उत्पाद

होली में खपाने के लिए हरियाणा से मंगवाई शराब

वैशाली: बिहार के वैशाली में पोखर से शराब बरामद (Liquor In Vaishali) हुआ. महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में मछली कारोबारियों के पोखर से शराब कारोबार का बड़ा खेल पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार पोखर में मछली पालन की जगह शराब के कई बोतलों का पालन चल रहा था. बताया जाता है कि इतने ज्यादा मात्रा में शराब की खेप होली पर्व पर खपाने के लिए छिपाया गया था.

यह भी पढे़ं- Bagaha News: शराब के नशे में स्कूल पहुंचे HM गिरफ्तार, BDC की सूचना पर हुई कार्रवाई

मछली पालन वाले पोखर से मिला शराब : मछली पालन के लिए बनाए गए पोखर में शराब का पालन किया जा रहा था. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि पोखर में शराब का कारोबार करने के लिए शराब को छिपाया गया है. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और मछलियों की जगह पोखर में बड़े पैमाने पर छुपाए शराब को पकड़ लिया. उत्पाद विभाग कर्मी ने बताया कि मछली के साथ छुपाकर रखी गई लाखों रुपये की शराब को बरामद किया गया.

17 कार्टन विदेशी शराब बरामद: उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए पोखर से 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर लिया. इस कार्रवाई में किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि शराब की जब्ति तक उत्पाद विभाग ने शराब धंधेबाजों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया. थाना प्रभारी सुरेश प्रशाद चौधरी ने बताया कि लगभग 150 लीटर से अधिक शराब की बरामदगी हुई है. बताया जाता है कि यह शराब हरियाणा निर्मित के साथ होली स्पेशलटैग लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि शराब छुपाने वाले कारोबारियों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.


"हरपुर गांव में शराब की सूचना पर हमलोगों ने छापेमारी की और शराब के कई बोतलों को बरामद किया. उसके बाद कारोबारी को ढूंढने में जुटी हुई है. यह शराब हरियाणा निर्मित बताया जाता है. पोखर से करीब लगभग 150 लीटर से ज्यादा शराब पकड़े गए हैं. कारोबारी के बारे में कोई खास सूचना नहीं मिली है. जानकारी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी"- सुरेश प्रसाद चौधरी, थानाध्यक्ष उत्पाद

Last Updated : Mar 3, 2023, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.