वैशाली: बिहार के वैशाली में ज्लेलर्स से लूट (Lakhs looted from jewelers in Vaishali) की घटना सामने आई है. अपराधियों ने ज्वेलर्स से करीब पौने तीन लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी हाजीपुर की तरफ भाग गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गांव में ग्रामीण मार्ट से जीविका दीदियों को हो रही अच्छी आमदनी, सस्ते दर पर मिल रहे सामान- मंत्री श्रवण कुमार
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के महनार बिदुपुर मुख्य सड़क पर दिलावर पेट्रोल पंप के निकट बाइक से पटना जा रहे एक ज्वेलर्स को अपराधियों ने लूट लिया. नावानगर बाजार में स्थित सुधार ज्वेलरी के संचालक से 2 लाख 75 हजार की लूट हुई है. इस संदर्भ में सुधार ज्वेलर्स के दुकानदार रामनाथ कुमार ने बताया कि घर से पटना दुकान के सामान सहित परिवार के किसी सदस्य की बीमारी से संबंधित काम के लिए वह अकेले पटना जा रहे थे.
'जब दिलावरपुर पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा तो ब्लू कलर के अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक करके उनकी बाइक को रोक दिया. इसके बाद बाइक पर से दो युवक उतरे और उन पर पिस्तौल तान दी. एक ने बाइक की चाबी निकाली और डिक्की में रखा उनका बैग निकाल लिया. जिसमें, पौने तीन लाख रुपए के अलावा जरूरी कागजात थे.' - रामनाथ कुमार, पीड़ित दुकानदार
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी हाजीपुर की तरफ भाग गए. वहीं, पेट्रोल पंप पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
'ज्वेलरी दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की अलग-अलग टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी में लगाया गया है. मामले में आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे.' - धनंजय पांडे, बिदुपुर थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- जमुई के 3 गांवों की काटी गई बिजली, विभाग के इस कदम का कारण जान आप भी हो जाएंगे हैरान
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर बाइक सवार ज्वेलर्स से लूट हुई है. वहीं, कुछ दिनों पहले टेंपो पर सवार यात्रियों से लूटपाट की गई थी. जिसमें, 5 से ज्यादा टेंपो सवार महिला, पुरुषों से सोने के आभूषण और नकदी छीन लिया गया था. किसी भी घटना में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. एक भी अपराधी अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में रिटायर्ड BSF जवान के आवास पर NIA का छापा, नक्सलियों से सांठगांठ का है आरोप
ये भी पढ़ें- Banka Cylinder Blast: पीड़ित परिवारों को मिला 20 लाख का मुआवजा
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP