वैशालीः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH 22 के गोढ़ीया पुल के पास का है. यहां कटिहार डीपीआरओ के स्कॉर्पियो में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. घटना में कटिहार एडीएम रोजी कुमारी और ड्राइवर अजय कुमार बुरी तरह घायल हो गए.
सड़क किनारे पलटा स्कॉर्पियो
बताया जा रहा है कि एडीएम रोजी कुमारी डीपीआरओ की गाड़ी से पटना से कटिहार लौट रही थी. इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH 22 पर गोढ़ीया पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. इसकी वजह से स्कॉर्पियो सड़क किनारे पलट गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए गोरौल पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेः बिहार में ऐसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था? रिटायर्ड शिक्षकों की सेवा लेगी नीतीश सरकार
छानबीन में जुटी पुलिस
घायल एडीएम रोजी कुमारी और चालक अजय कुमार का इलाज हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. एडीएम रोजी कुमारी खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. वहीं चालक अजय कुमार आईसीयू में भर्ती है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.