वैशाली: बिहार के वैशाली में विदेशी कोच (Foreign Karate Coach in Vaishali) से कराटे सीखने का सपना अब साकार होगा. नीदरलैंड से ग्रैंड मास्टर कांचो पहली बार बिहार आए हैं. पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में ग्रैंड मास्टर को भगवानपुर अड्डा चौक पर रोका गया था. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. बताया जा रहा है कि कांचो वर्ल्ड जेन टू सीन कराटे फाउंडेशन (World Zen to Seen Karate Foundation) के चेयरपर्सन हैं.
पढ़ें-कराटे प्रतियोगिता में दिखा बिहार का जलवा, जीते 13 पदक
भारत आए नीदरलैंड से ग्रैंड मास्टर कांचो: नीदरलैंड से ग्रैंड मास्टर कांचो पहली बार भारत दौरे पर हैं. इसी क्रम में वो बिहार आए हैं. जिसमें सबसे पहले मुजफ्फरपुर में ब्रांच का निरीक्षण करेंगे. साथ ही मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों को भी विदेशी कोच के द्वारा मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा सकेगी. 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण सेमिनार सह बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. जिसने ग्रैंड मास्टर कांचो को शिरकत करना है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर ब्रांच में कराटे सीख रहे खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे स्थानीय खिलाड़ी काफी उत्साहित है.
ब्लैक बेल्ट 10 डन हैं ग्रैंड मास्टर कंचो: संस्था से जुड़े राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मुजफ्फरपुर में इंटरनेशनल कराटे का सेमिनार होने वाला है और बिहार में लोगों का कहना था कि विदेशी कोच यहां नहीं आते हैं. हमने नीदरलैंड से इनको बुलाया है. यह वर्ल्ड ग्रैंडमास्टर ब्लैक बेल्ट 10 डन है. ताकि बिहार के खिलाड़ियों को भी मौका मिल सके विदेशी कोचों से सीखने का. 15 दिनों तक खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल कोचिंग की ट्रेनिंग चलाई जाएगी जिसमें पूरे बिहार के खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे. उम्मीद है कि कराटे में अच्छा रिजल्ट होगा.
इंटरनेशनल कोच से सीखने के लिए बच्चे हैं उत्साहित: संस्था की सचिव शिल्पी सिंह ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से चार-पांच सालों से सोच रहे थे कि नीदरलैंड से इनको बुलाना और फाइनली इनका आना संभव हुआ. जिससे कराटे सीखने वाले बच्चे काफी उत्साहित हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि हम हर साल इन्हे बुलाकर बच्चों को ट्रेनिंग दिलवा सके. साथ ही पहली बार बिहार आए ग्रैंडमास्टर कांचो ने अपने स्वागत का आभार व्यक्त किया. सभी के प्रति खुशी जाहिर की.
"मुजफ्फरपुर में इंटरनेशनल कराटे का सेमिनार होने वाला है और बिहार में लोगों को था की विदेशी कोच यहां नहीं आते हैं तो हमने नीदरलैंड से इनको बुलाया है. यह वर्ल्ड ग्रैंडमास्टर ब्लैक बेल्ट 10 डन है. ताकि बिहार के खिलाड़ियों को भी मौका मिल सके विदेशी कोचों से सीखने का. 15 दिनों तक खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल कोचिंग का ट्रेनिंग चलाया जाएगा जिसमें पूरे बिहार के खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे. उम्मीद है कि कराटे में अच्छा रिजल्ट होगा." - राहुल श्रीवास्तव, ट्रेनर
पढ़ें-बिहार की बेटियों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 4 सिल्वर पर किया कब्जा