ETV Bharat / state

BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योत्सना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'

हाजीपुर नगर परिषद चुनाव (Hajipur Municipal Council Election ) में बड़ा उलटफेर हुआ है. मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी और कद्दावर नेता रमा निषाद को रिश्ते में लगने वाली उनकी बहू ज्योत्सना कुमारी ने हरा दिया है. इस जीत पर ज्योत्सना कुमारी ने कहा कि जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ होता है, तो सामने विपक्ष की कोई रणनीति काम नहीं कर पाती. पढ़ें पूरी खबर..

सांसद की पत्नी को हराने के बाद उत्साहित ज्योत्सना कुमारी
सांसद की पत्नी को हराने के बाद उत्साहित ज्योत्सना कुमारी
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 4:19 PM IST

सांसद की पत्नी को हराने के बाद उत्साहित ज्योत्सना कुमारी

वैशाली: बिहार के वैशाली में हाजीपुर नगर परिषद चुनाव में बीजेपी सांसद की पत्नी रमा निषाद हार गई हैं. उन्हें धूल चटाने वाली ज्योत्सना कुमारी (Jyotsna Kumari Defeated Bjp MP Wife in Hajipur) रिश्ते में उनकी बहू लगती हैं. ज्योत्सना ने इस जीत का श्रेय जनता को और ऊपर वाले दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुद पर भरोसा था. जब सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो तो सामने विपक्ष की कोई रणनीति काम नहीं करती है. इस जीत से मैं काफी खुश हूं.

ये भी पढ़ेंः नगर परिषद मसौढ़ी में दो तिहाई सीटों पर महिला उम्मीदवारों का कब्जा, महादलित की बेटी बनी चेयरमैन

हाजीपुर में भारी उलटफेरः हाजीपुर में निकाय चुनाव के प्रथम चरण में हुए चुनाव के मतों की गिनती आर एन कॉलेज परिसर में जारी है. यहां हाजीपुर के साथ साथ महुआ और लालगंज नप के वोटों की गिनती डीएम की देखरेख में की जा रही है. इस बीच हाजीपुर नगर परिषद में बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को हार का मुंह देखना पड़ा है. जिन्हें पहली बार चुनाव लड़ रही ज्योत्सना कुमारी ने हराया है.

रिश्ते में रमा निषाद की बहू लगती हैं ज्योत्सनाः इस चुनाव की सबसे खास बात यह है कि, जिस ज्योत्सना कुमारी ने रमा निषाद को मात दी वह रिश्ते में रमा निषाद की बहू भी लगती है. ज्योत्सना कुमारी एलएन मिश्रा पटना से एमबीए कर चुकी है और जेडीयू से 2014 में वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजय सहनी की बहू भी है. ज्योत्सना कुमारी ने कहा कि एक कद्दावर नेता, एक मजे हुए खिलाड़ी से जीती हूं तो मुझे भी बहुत कुछ सीखना है. अभी काफी मेहनत करना है. मेरा मुख्य मुद्दा काम करना है. विकास करना है.

पहली बार चुनाव लड़ी ज्योत्सनाः मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद की पत्नी व कद्दावर नेता रमा निषाद को हराने वाली ज्योत्सना कुमारी हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर एक से पार्षद पद पर विजयी हुई हैं. ज्योत्सना कुमारी पहली बार चुनाव लड़ी हैं. ज्योत्सना कुमारी ने कांटे की टक्कर में 53 वोट से रमा निषाद को हरा दिया. रमा निषाद पूर्व में भी नगर परिषद की सभापति रह चुकी हैं. जीत के बाद ज्योत्सना कुमारी ने कहा मेरे साथ वैसे लोग थे जिन्होंने कहा था, जीतेंगी आप, जिताऊंगा मैं, लेकिन माला पहनाने नहीं आऊंगा. ऐसे में समझ सकते हैं, क्या माहौल था. इसपर मैं क्या बोलूं. बहरहाल, इस चुनाव में कई दिग्गजो कि प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी जिसमें अधिकतर को हार का मुंह देखना पड़ा है.


बिहार की राजनीति में काफी बड़ा है अजय निषाद का कदः बिहार की राजनीति में पूर्व मंत्री स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण निषाद की राजनीतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद का बिहार की राजनीति में बेहद बड़ा राजनीतिक कद है. खासकर हाजीपुर में रमा निषाद काफी दमदार राजनीतिक खिलाड़ी मानी जाती हैं. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि जीतने के बाद ज्योत्सना कुमारी ने कहा कि जो भी हुआ वह अच्छा हुआ जो भी होता है वह अच्छा ही होता है. परिवर्तन संसार का नियम है गीता में जो भी लिखा है, वह सच लिखा है. सास को हराया या सांसद पत्नी को इस पर मेरा नो कमेंट है.

" जिस पर ऊपर वाले का हाथ रहता है उसको कोई नहीं हरा सकता है. विपक्ष की सारी रणनीति धरी रह जाती है. इस चुनाव में जो भी हुआ वह अच्छा हुआ, जो भी होता है वह अच्छा ही होता है. परिवर्तन संसार का नियम है, गीता में जो भी लिखा है वह सच लिखा है. सास को हराया या सांसद पत्नी को इस पर मेरा नो कमेंट है. एक कद्दावर नेता एक मजे हुए खिलाड़ी से जीती हूं तो मुझे भी बहुत कुछ सीखना है और मेहनत करना है. मेरा मुख्य मुद्दा काम करना और विकास करना है. जीत की मुझे पूरी उम्मीद थी. लोग कहते थे जीतेंगी आप, जिताऊंगा मैं लेकिन माला पहनाने नही आऊंगा. तो समझ सकते हैं, अब मैं क्या क्या बोलूं" - ज्योत्सना कुमार, वाड नंबर 1 से पार्षद

सांसद की पत्नी को हराने के बाद उत्साहित ज्योत्सना कुमारी

वैशाली: बिहार के वैशाली में हाजीपुर नगर परिषद चुनाव में बीजेपी सांसद की पत्नी रमा निषाद हार गई हैं. उन्हें धूल चटाने वाली ज्योत्सना कुमारी (Jyotsna Kumari Defeated Bjp MP Wife in Hajipur) रिश्ते में उनकी बहू लगती हैं. ज्योत्सना ने इस जीत का श्रेय जनता को और ऊपर वाले दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुद पर भरोसा था. जब सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो तो सामने विपक्ष की कोई रणनीति काम नहीं करती है. इस जीत से मैं काफी खुश हूं.

ये भी पढ़ेंः नगर परिषद मसौढ़ी में दो तिहाई सीटों पर महिला उम्मीदवारों का कब्जा, महादलित की बेटी बनी चेयरमैन

हाजीपुर में भारी उलटफेरः हाजीपुर में निकाय चुनाव के प्रथम चरण में हुए चुनाव के मतों की गिनती आर एन कॉलेज परिसर में जारी है. यहां हाजीपुर के साथ साथ महुआ और लालगंज नप के वोटों की गिनती डीएम की देखरेख में की जा रही है. इस बीच हाजीपुर नगर परिषद में बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को हार का मुंह देखना पड़ा है. जिन्हें पहली बार चुनाव लड़ रही ज्योत्सना कुमारी ने हराया है.

रिश्ते में रमा निषाद की बहू लगती हैं ज्योत्सनाः इस चुनाव की सबसे खास बात यह है कि, जिस ज्योत्सना कुमारी ने रमा निषाद को मात दी वह रिश्ते में रमा निषाद की बहू भी लगती है. ज्योत्सना कुमारी एलएन मिश्रा पटना से एमबीए कर चुकी है और जेडीयू से 2014 में वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजय सहनी की बहू भी है. ज्योत्सना कुमारी ने कहा कि एक कद्दावर नेता, एक मजे हुए खिलाड़ी से जीती हूं तो मुझे भी बहुत कुछ सीखना है. अभी काफी मेहनत करना है. मेरा मुख्य मुद्दा काम करना है. विकास करना है.

पहली बार चुनाव लड़ी ज्योत्सनाः मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद की पत्नी व कद्दावर नेता रमा निषाद को हराने वाली ज्योत्सना कुमारी हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर एक से पार्षद पद पर विजयी हुई हैं. ज्योत्सना कुमारी पहली बार चुनाव लड़ी हैं. ज्योत्सना कुमारी ने कांटे की टक्कर में 53 वोट से रमा निषाद को हरा दिया. रमा निषाद पूर्व में भी नगर परिषद की सभापति रह चुकी हैं. जीत के बाद ज्योत्सना कुमारी ने कहा मेरे साथ वैसे लोग थे जिन्होंने कहा था, जीतेंगी आप, जिताऊंगा मैं, लेकिन माला पहनाने नहीं आऊंगा. ऐसे में समझ सकते हैं, क्या माहौल था. इसपर मैं क्या बोलूं. बहरहाल, इस चुनाव में कई दिग्गजो कि प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी जिसमें अधिकतर को हार का मुंह देखना पड़ा है.


बिहार की राजनीति में काफी बड़ा है अजय निषाद का कदः बिहार की राजनीति में पूर्व मंत्री स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण निषाद की राजनीतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद का बिहार की राजनीति में बेहद बड़ा राजनीतिक कद है. खासकर हाजीपुर में रमा निषाद काफी दमदार राजनीतिक खिलाड़ी मानी जाती हैं. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि जीतने के बाद ज्योत्सना कुमारी ने कहा कि जो भी हुआ वह अच्छा हुआ जो भी होता है वह अच्छा ही होता है. परिवर्तन संसार का नियम है गीता में जो भी लिखा है, वह सच लिखा है. सास को हराया या सांसद पत्नी को इस पर मेरा नो कमेंट है.

" जिस पर ऊपर वाले का हाथ रहता है उसको कोई नहीं हरा सकता है. विपक्ष की सारी रणनीति धरी रह जाती है. इस चुनाव में जो भी हुआ वह अच्छा हुआ, जो भी होता है वह अच्छा ही होता है. परिवर्तन संसार का नियम है, गीता में जो भी लिखा है वह सच लिखा है. सास को हराया या सांसद पत्नी को इस पर मेरा नो कमेंट है. एक कद्दावर नेता एक मजे हुए खिलाड़ी से जीती हूं तो मुझे भी बहुत कुछ सीखना है और मेहनत करना है. मेरा मुख्य मुद्दा काम करना और विकास करना है. जीत की मुझे पूरी उम्मीद थी. लोग कहते थे जीतेंगी आप, जिताऊंगा मैं लेकिन माला पहनाने नही आऊंगा. तो समझ सकते हैं, अब मैं क्या क्या बोलूं" - ज्योत्सना कुमार, वाड नंबर 1 से पार्षद

Last Updated : Dec 20, 2022, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.