वैशालीः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव जाने के दौरान उमेश कुशवाहा का हाजीपुर में भव्य स्वागत किया गया. उमेश कुशवाहा जैसे ही गांधी सेतु पारकर टॉल टैक्स पहुंचे वहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया.
'पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है. पार्टी को और आगे बढ़ाना और युवाओं के सहारे पार्टी को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है'.-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू
'विपक्ष के अपने गिरेबान में झांके'
विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल हत्या के आरोपी और आरसीपी टैक्स बढ़ने के आरोप पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष के नेता अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उनके नेता कहां हैं और उन पर कई सारे भ्रष्टाचार के मामले पहले से चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बोले पीएचडी मंत्री- सर्वेक्षण के बाद खराब और बंद चापाकलों को कराया जाएगा ठीक
पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेवारी
उमेश कुशवाहा को जदयू पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. अब देखना होगा कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपने गृह जिला वैशाली से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी को कितना मजबूती प्रदान कर पाते हैं.