हाजीपुर: जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस ने जमुई से सांसद और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को आड़े हाथों लिया. सीटों के बंटवारे को लेकर जेडीयू और लोजपा की बयानबाजी के बीच अब व्यक्तिगत हमले भी शुरू हो गए हैं. गुलाम गौस ने इशारों-इशारों में चिराग पासवान के रवैये को राजकुमारों वाला रवैया बताया. उन्होंने कहा कि यही रवैया रहा तो लोजपा नेताओं को जनता के पत्थर खाने पड़ेंगे.
चिराग पासवान को चेतावनी
चिराग पासवान के रवैये को लेकर जेदयू एमएलसी गुलाम गौस काफी तल्ख दिखे. हाजीपुर में अल्पसंख्यकों के एक कार्यक्रम में पहुंचे गुलाम गौस ने तो यहां तक कह दिया कि चिराग पासवान भाजपा के कंधे पर सवार होकर जेडीयू पर हमला कर रहे हैं. गिरेंगे तो कहीं के नहीं रहेंगे.
सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार बढ़ रही है तल्खी
बहरहाल बिहार NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार तल्खी बढ़ती जा रही है. हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि चुनाव में विरोधियों से लड़ाई बाद में दिखेगी गठबंधन के घटक दल आपस में ही मोर्चा खोल रहे हैं.