ETV Bharat / state

JAP अध्यक्ष पप्पू यादव ने कांग्रेस का जमकर किया गुणगान, विलय के सवाल पर बोले- ये उनको तय करना है - वैशाली में सरकार पर बरसे जाप प्रमुख

वैशाली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला (Jaap Chief Attacked Government In Vaishali) बोला. इस दौरान वे कांग्रेस का गुणगान करते दिखे. पार्टी के कांग्रेस में विलय को लेकर उन्होंने कहा कि ये फैसला कांग्रेस को लेना है. पढ़िये पूरी खबर..

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:52 PM IST

वैशाली: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jap Supremo Pappu Yadav) शुक्रवार को वैशाली के महुआ प्रखंड इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस में विलय के संकेत भी दिए. जाप प्रमुख के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई. कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

ये भी पढ़ें-जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बड़ा बयान- 'बिहार में लगेगा लॉकडाउन तो करेंगे विरोध'

कार्यक्रम में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना सरकार के नाकामयाब लोगों को छुपाने का जरिया है. फरवरी में ऑडिट होना है, ऐसे में सारे पैसे का घालमेल होगा. उन्होंने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना होते ही नेता ट्वीट करते हैं. वहीं समस्या होने पर वो ट्वीट नहीं करते हैं. कार्यक्रम को संबोधित उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें वीडियो

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस की जमकर तारीफ की. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जाप अध्यक्ष ने कहा कि गोवा से लेकर मणिपुर तक सारे अच्छे लीडर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी यही हाल है. उन्होंने कहा कि पूरा देश बीजेपी से परेशान है. किसान परेशान है, युवा परेशान है, व्यापारी परेशान है, कोरोना ने जिंदगी तबाह कर दी है. उन्होंने कहा कि गलतियों को छुपाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.

वहीं यूपी चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी का संदेश है कि उन लोगों से दुनिया बदलेंगे जिनको प्रताड़ित किया गया है. वहां प्रताड़ित हुई महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट दिया गया है. देश कांग्रेस की ओर देख रहा है. बिहार में जो चार लोगों के चलते कांग्रेस अनुकंपा के सहारे है. ऐसे लोगों को कांग्रेस को निकालना पड़ेगा. कांग्रेस आज निर्णय ले कि बिहार की दिशा अकेले चलने वाली होगी.

कांग्रेस में पार्टी के विलय के सवाल पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि ये फैसला कांग्रेस को करना है. उन्होंने कहा कि जितना अपमानित कांग्रेस को किया गया है. वह सही नहीं है. वे हमेशा गठबंधन के पक्ष में रहे हैं. जाप प्रमुख ने कहा कि रंजीत रंजन कांग्रेस में हैं और पति-पत्नी का राजनीति भी एक ही हो सकता है. अब यह तय करना कांग्रेस की जिम्मेवारी है.

ये भी पढ़ें-12 बार वैक्सीन लेने वाले बुजुर्ग पर मुकदमाः पप्पू बोल- 'ये लोकतंत्र की हत्या, फिर तो आत्महत्या ही रास्ता..'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jap Supremo Pappu Yadav) शुक्रवार को वैशाली के महुआ प्रखंड इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस में विलय के संकेत भी दिए. जाप प्रमुख के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई. कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

ये भी पढ़ें-जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बड़ा बयान- 'बिहार में लगेगा लॉकडाउन तो करेंगे विरोध'

कार्यक्रम में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना सरकार के नाकामयाब लोगों को छुपाने का जरिया है. फरवरी में ऑडिट होना है, ऐसे में सारे पैसे का घालमेल होगा. उन्होंने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना होते ही नेता ट्वीट करते हैं. वहीं समस्या होने पर वो ट्वीट नहीं करते हैं. कार्यक्रम को संबोधित उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें वीडियो

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस की जमकर तारीफ की. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जाप अध्यक्ष ने कहा कि गोवा से लेकर मणिपुर तक सारे अच्छे लीडर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी यही हाल है. उन्होंने कहा कि पूरा देश बीजेपी से परेशान है. किसान परेशान है, युवा परेशान है, व्यापारी परेशान है, कोरोना ने जिंदगी तबाह कर दी है. उन्होंने कहा कि गलतियों को छुपाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.

वहीं यूपी चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी का संदेश है कि उन लोगों से दुनिया बदलेंगे जिनको प्रताड़ित किया गया है. वहां प्रताड़ित हुई महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट दिया गया है. देश कांग्रेस की ओर देख रहा है. बिहार में जो चार लोगों के चलते कांग्रेस अनुकंपा के सहारे है. ऐसे लोगों को कांग्रेस को निकालना पड़ेगा. कांग्रेस आज निर्णय ले कि बिहार की दिशा अकेले चलने वाली होगी.

कांग्रेस में पार्टी के विलय के सवाल पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि ये फैसला कांग्रेस को करना है. उन्होंने कहा कि जितना अपमानित कांग्रेस को किया गया है. वह सही नहीं है. वे हमेशा गठबंधन के पक्ष में रहे हैं. जाप प्रमुख ने कहा कि रंजीत रंजन कांग्रेस में हैं और पति-पत्नी का राजनीति भी एक ही हो सकता है. अब यह तय करना कांग्रेस की जिम्मेवारी है.

ये भी पढ़ें-12 बार वैक्सीन लेने वाले बुजुर्ग पर मुकदमाः पप्पू बोल- 'ये लोकतंत्र की हत्या, फिर तो आत्महत्या ही रास्ता..'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.