ETV Bharat / state

वैशाली में एमएलसी चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी ने लगाया धांधली का आरोप

4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. उससे पहले वैशाली में निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी अभिषेक कुमार (Independent MLC Candidate Abhishek Kumar) ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गलत तरीके से उनका नाम मतदान पत्र में नीचे किया गया है, जबकि अल्फाबेटिकल तरीके से मतदान पत्र में नाम डालने की परंपरा है.

वैशाली में एमएलसी चुनाव
वैशाली में एमएलसी चुनाव
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 3:57 PM IST

वैशाली: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है, उम्मीदवारों की ओर से जोर आजमाइश भी तेज हो जा रही है. इस बीच निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी अभिषेक कुमार (Independent MLC Candidate Abhishek Kumar) ने वैशाली में एमएलसी चुनाव (MLC elections in Vaishal) में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बढ़ते जनाधार को देखते हुए उनके साथ साजिश की गई है.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में पशुपति पारस ने MLC उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, PM मोदी और CM नीतीश की जमकर की तारीफ

साजिश का आरोप: अभिषेक कुमार का कहना है कि अल्फाबेटिकल तरीके से उनके नाम को सबसे पहले मतदाता पत्र में होना चाहिए था लेकिन जिला प्रशासन ने चार नंबर पर कर दिया है, जबकि पशुपति पारस के उम्मीदवार भूषण राय को नंबर वन पर रखा गया है. इसके पीछे की लॉजिक समझ में नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि मेरे प्रतिनिधि ने डीएम से मुलाकात कर इस पर सवाल उठाया था लेकिन किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. इसलिए हम लोग चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं.

चुनाव में जीत का दावा: वहीं चुनावी रणनीति के सवाल पर अभिषेक कुमार ने कहा कि उन्होंने मुखिया और जिला पार्षद को छोड़कर वार्ड प्रतिनिधियों पर मेहनत किया है. जहां दूसरे प्रत्याशी पैसा देकर वोट खरीद रहे हैं, वहीं वह प्रतिनिधियों को सम्मान देकर अपने पाले में जोड़ने में लगे हुए हैं. अभिषेक का दावा है कि यही कारण है कि उनके साथ साजिश की गई है. हालांकि वे कहते हैं कि इन सब के बावजूद जनता उन्हें वोट देकर जरूर जिताएगी.

6 उम्मीदवार मैदान में: आपको बता दें कि वैशाली जिले में 6 प्रत्याशियों के नामांकन को वैध पाया गया है. जिले की 290 पंचायतों में 4555 मतदाता 16 मतदान केंद्रों पर 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना के बाद 11 अप्रैल तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. जिसमें मुख्य रुप से एनडीए समर्थित भूषण राय और आरजेडी से सुबोध राय के बीच सीधी टक्कर है. हालांकि वैशाली में एमएलसी चुनाव को अलग रंग देने में निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर आजमाइश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: प्रत्याशियों ने दिलचस्प बनाया सारण का मुकाबला, NDA की राह मुश्किल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है, उम्मीदवारों की ओर से जोर आजमाइश भी तेज हो जा रही है. इस बीच निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी अभिषेक कुमार (Independent MLC Candidate Abhishek Kumar) ने वैशाली में एमएलसी चुनाव (MLC elections in Vaishal) में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बढ़ते जनाधार को देखते हुए उनके साथ साजिश की गई है.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में पशुपति पारस ने MLC उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, PM मोदी और CM नीतीश की जमकर की तारीफ

साजिश का आरोप: अभिषेक कुमार का कहना है कि अल्फाबेटिकल तरीके से उनके नाम को सबसे पहले मतदाता पत्र में होना चाहिए था लेकिन जिला प्रशासन ने चार नंबर पर कर दिया है, जबकि पशुपति पारस के उम्मीदवार भूषण राय को नंबर वन पर रखा गया है. इसके पीछे की लॉजिक समझ में नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि मेरे प्रतिनिधि ने डीएम से मुलाकात कर इस पर सवाल उठाया था लेकिन किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. इसलिए हम लोग चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं.

चुनाव में जीत का दावा: वहीं चुनावी रणनीति के सवाल पर अभिषेक कुमार ने कहा कि उन्होंने मुखिया और जिला पार्षद को छोड़कर वार्ड प्रतिनिधियों पर मेहनत किया है. जहां दूसरे प्रत्याशी पैसा देकर वोट खरीद रहे हैं, वहीं वह प्रतिनिधियों को सम्मान देकर अपने पाले में जोड़ने में लगे हुए हैं. अभिषेक का दावा है कि यही कारण है कि उनके साथ साजिश की गई है. हालांकि वे कहते हैं कि इन सब के बावजूद जनता उन्हें वोट देकर जरूर जिताएगी.

6 उम्मीदवार मैदान में: आपको बता दें कि वैशाली जिले में 6 प्रत्याशियों के नामांकन को वैध पाया गया है. जिले की 290 पंचायतों में 4555 मतदाता 16 मतदान केंद्रों पर 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना के बाद 11 अप्रैल तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. जिसमें मुख्य रुप से एनडीए समर्थित भूषण राय और आरजेडी से सुबोध राय के बीच सीधी टक्कर है. हालांकि वैशाली में एमएलसी चुनाव को अलग रंग देने में निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर आजमाइश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: प्रत्याशियों ने दिलचस्प बनाया सारण का मुकाबला, NDA की राह मुश्किल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.