वैशालीः जिले के पटेढ़ी बेलसर से एक मामला सामने आया है. जहां आपसी दुश्मनी में अपराधियों ने शराब के अवैध कारोबारी सुधाकर कुमार उर्फ गुलशन सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
शराब के अवैध कारोबारी की हत्या
दरअसल पटेढ़ी बेलसर के जरंग के समीप शराब के अवैध कारोबारी सुधाकर कुमार उर्फ गुलशन सिंह पैर रस्सी से बांधा हुआ शव सड़क किनारे मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग आक्रोशित हो कर जमकर हंगामा करने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले में तीन नामजद समेत अज्ञात पर केस दर्ज की गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि मृतक शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ था और मृतक के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज हैं. ऐसे में इसकी हत्या से कई तरह की चर्चाएं हो रही है.