वैशाली: सऊदी अरब से फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देने वाले पति और उसके मां-बाप को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पति जावेद पर दूसरी शादी करने और सऊदी अरब जाने के बाद वहां से फोन पर तीन तलाक देने का आरोप है.
पत्नी मानने से किया इंकार
बताया जाता है कि आरोपी पति ने पीड़िता से शादी करने के बात से पल्ला झाड़ लिया. उसने कहा कि पीड़िता उसकी पत्नी ही नहीं है. ऐसे में पीड़िता को पहले यह साबित करना होगा कि वह उसकी पत्नी है. पति ने अश्लील वीडियो बनाने और सऊदी अरब से फोन पर तलाक देने की बात को भी इंकार कर दिया.
सऊदी से पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक
वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का आरोप है कि उसके पति मोहम्मद जावेद आलम ने शादीशुदा होने के बावजूद प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद वो सऊदी अरब चला गया. सऊदी से ही उसने फोन पर तीन तलाक दे दिया.
पुलिस में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पत्नी का आरोप है कि तलाक देने के बाद उसका पति अंतरंग वीडियो को रिश्तेदारों के बीच वायरल कर रहा था. पीड़ित युवती ने 17 अगस्त को भगवानपुर थाने में अपने पति मो जावेद आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 10 दिनों में पति और उसके मां-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन पर उसे पूरा भरोसा था. जिस तरह से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उसके लिए उसने प्रशासन का शुक्रगुजार किया.
क्या है तीन तलाक बिल?
इस्लाम में तलाक के कई तरीके हैं, जिसमें एक तरीका है- तीन तलाक. इसमें यदि पति ने अपनी पत्नी से 3 बार तलाक बोल दिया, तो वह इस बात से पलट नहीं सकता है. 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इसी प्रथा पर रोक लगाया था और इसे असंवैधानिक बताया था. वहीं, 25 जुलाई को लोकसभा में इसी को लेकर तीन तलाक बिल पारित हुआ.