वैशाली: बिहार के वैशाली में ठनका गिरने से पति-पत्नी की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना में दोनों का झोपड़ीनुमा घर भी पूरी तरह जलकर राख हो गया. आस-पास के लोगों के द्वारा पति-पत्नी की अचानक हुई मौत की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी गई. वहीं, मौत से आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें: वैशाली में ठनका गिरने से युवक की मौत, दो अन्य लोग घायल
वैशाली में बिजली गिरने से मौत: मामला महुआ थाना अंतर्गत जहांगीरपुर सलखन पंचायत के हरपुर बेलवा गांव का है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से गांव के वार्ड संख्या 13 में 52 वर्षीय राज नारायण पासवान और 45 वर्षीय उनकी पत्नी सुमित्रा देवी की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्राथमिक जांच के बाद मौत की पुष्टिः बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों झोपड़ीनुमा घर में सोए हुए थे जब आकाशीय बिजली उनके घर के ऊपर गिरी. इससे घर पूरी तरह टूट गया और बिजली गिरने से पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों के मौत की पुष्टि कर दी.
मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने महुआ ताजपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. काफी देर तक सड़क जाम रहने के बाद महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझाकर जाम खुलवाया. इसके बाद यातायात फिर से बहाल हो सका. इससे पहले सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई थी.