ETV Bharat / state

VIDEO: पत्नी के शव को कंधे पर लादकर भाग रहा था शख्स, वीडियो वायरल होने पर सामने आई ये सच्चाई - Hajipur Sadar Hospital

वैशाली में पत्नी के शव को लेकर पति अस्पताल से फरार (Husband absconding with wife dead body) हो गया. उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. आखिर क्या है मामला और पति क्यों शव को कंधे पर लादकर भाग रहा था ये जानने के लिए पढ़ें खबर-

पत्नी के शव को लेकर पति अस्पताल से फरार
हाजीपुर सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 7:30 PM IST

वैशाली: बिहार के हाजीपुर सदर अस्पताल (Hajipur Sadar Hospital) में तब सनसनी फैल गई जब एक पति अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर हॉस्पिटल के मुख्य गेट से बाहर जाता दिखाई दिया. इसका वीडियो भी अब तेजी से वायरल भी हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पति अपनी पत्नी की डेड बॉडी कंधे पर लेकर तेजी से भाग रहा है. जबकि अस्पताल में व्हील चेयर, स्ट्रेचर और एंबुलेंस की भी सुविधा मौजूद है.

ये भी पढ़ें- 'शराबबंदी वाले बिहार में पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है? JDU नेता ही बिहार में बिकवा रहे हैं शराब'

दरअसल, पत्नी के शव को कंधे पर लादकर पति इसलिए भाग रहा है कि वो पुलिसिया कार्रवाई से बच सके. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के मुताबिक महिला की संदिग्ध मौत हुई थी. एक शख्स पत्नी के शव के साथ अस्पताल आया था, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में डॉक्टरों को ये मामला संदिग्ध दिखा. इसलिए उन्होंने पति को कहा कि ये मामला पुलिस का बनता है इसलिए पुलिस के आने तक रुकना होगा. इस दौरान पति अपनी मृत पत्नी के शव को चुपके से लेकर अस्पताल से फरार हो गया.

उसी दौरान भागते वक्त किसी ने उसका वीडियो बना लिया. सवाल ये कि जब ये वाकया हो रहा था तब अस्पताल के सुरक्षा गार्ड क्या कर रहे थे? सुरक्षा कर्मियों ने उसे क्यों नहीं रोका? क्या अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की? जब अस्पताल प्रशासन से इस मामले पर सवाल किया गया तो अस्पताल प्रबंधन ने इस मसले पर कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है.

बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में किसी महिला का फंदे से लटका हुआ शव मिला था. पति शव को लेकर अस्पताल आया था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचित करने को कहा. लेकिन तब तक वो शव के साथ फरार हो चुका था. प्रथम दृष्टया ये मामला अस्पताल की दुर्व्यवस्था का दिखा लेकिन जैसे ही अस्पताल की ओर से सिविल सर्जन ने पूरी बात बताई पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया.

'ये फांसी लगाकर मौत होने का मामला दिख रहा है. संदिग्ध मौत पर स्टाफ ने पुलिस के आने तक रुकने को कहा लेकिन पति शव को उठाकर भाग खड़ा हुआ. अस्पताल परिसर में खड़े सुरक्षा गार्ड उस व्यक्ति को क्यों नहीं रोक पाए इसकी वो कमेटी बनाकर जांच कराएंगे. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर निष्कर्ष पर पहुंचेंगे'- अखिलेश कुमार मोहन, सिविल सर्जन, हाजीपुर सदर अस्पताल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के हाजीपुर सदर अस्पताल (Hajipur Sadar Hospital) में तब सनसनी फैल गई जब एक पति अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर हॉस्पिटल के मुख्य गेट से बाहर जाता दिखाई दिया. इसका वीडियो भी अब तेजी से वायरल भी हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पति अपनी पत्नी की डेड बॉडी कंधे पर लेकर तेजी से भाग रहा है. जबकि अस्पताल में व्हील चेयर, स्ट्रेचर और एंबुलेंस की भी सुविधा मौजूद है.

ये भी पढ़ें- 'शराबबंदी वाले बिहार में पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है? JDU नेता ही बिहार में बिकवा रहे हैं शराब'

दरअसल, पत्नी के शव को कंधे पर लादकर पति इसलिए भाग रहा है कि वो पुलिसिया कार्रवाई से बच सके. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के मुताबिक महिला की संदिग्ध मौत हुई थी. एक शख्स पत्नी के शव के साथ अस्पताल आया था, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में डॉक्टरों को ये मामला संदिग्ध दिखा. इसलिए उन्होंने पति को कहा कि ये मामला पुलिस का बनता है इसलिए पुलिस के आने तक रुकना होगा. इस दौरान पति अपनी मृत पत्नी के शव को चुपके से लेकर अस्पताल से फरार हो गया.

उसी दौरान भागते वक्त किसी ने उसका वीडियो बना लिया. सवाल ये कि जब ये वाकया हो रहा था तब अस्पताल के सुरक्षा गार्ड क्या कर रहे थे? सुरक्षा कर्मियों ने उसे क्यों नहीं रोका? क्या अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की? जब अस्पताल प्रशासन से इस मामले पर सवाल किया गया तो अस्पताल प्रबंधन ने इस मसले पर कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है.

बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में किसी महिला का फंदे से लटका हुआ शव मिला था. पति शव को लेकर अस्पताल आया था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचित करने को कहा. लेकिन तब तक वो शव के साथ फरार हो चुका था. प्रथम दृष्टया ये मामला अस्पताल की दुर्व्यवस्था का दिखा लेकिन जैसे ही अस्पताल की ओर से सिविल सर्जन ने पूरी बात बताई पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया.

'ये फांसी लगाकर मौत होने का मामला दिख रहा है. संदिग्ध मौत पर स्टाफ ने पुलिस के आने तक रुकने को कहा लेकिन पति शव को उठाकर भाग खड़ा हुआ. अस्पताल परिसर में खड़े सुरक्षा गार्ड उस व्यक्ति को क्यों नहीं रोक पाए इसकी वो कमेटी बनाकर जांच कराएंगे. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर निष्कर्ष पर पहुंचेंगे'- अखिलेश कुमार मोहन, सिविल सर्जन, हाजीपुर सदर अस्पताल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 20, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.