वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में 75 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब की बड़ी खेप (Huge Amount Liquor Worth 75 Lakh Caught In Vaishali) पकड़ी गयी है. शराब मेड इन गोवा है, जो विशेष रूप से विदेशों में निर्यात के लिए तैयार की गई थी. शराब उत्तर प्रदेश नंबर ट्रक पर लोड था. इसका चालक जम्मू-कश्मीर का बताया जा रहा है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम हैरान है कि शराब तस्करी रैकेट में कैसे गोवा, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों के लोग शामिल हैं.
पढ़ें-सहरसा में दूध की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त
कैसे पकड़ी गई शराबः मध निषेध इकाई पटना मुख्यालय की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप ब्रिज थाना क्षेत्र से गुजरने वाली है. सूचना पर मध निषेध विभाग पटना से पहुंची विशेष टीम पुल पर पहुंच गयी थी. विशेष टीम ने गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में जांच के लिए यूपी नंबर के ट्रक को रोका. टीम ने जांच के दौरान ट्रक से 527 कार्टन शराब बरामद किया. टीम का नेतृत्व एसआई नवीन कुमार सिंह और एसआई विकास कुमार कर रहे थे, उनके साथ टीम में सिपाही अब्दुल कुमार, गौरव कुमार और रणवीर कुमार शामिल थे.
चालक जम्मू-कश्मीर का है निवासीः कार्रवाई में टीम ने ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया है. चालक जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा निवासी ओमप्रकाश बताया जा रहा है. मध निषेध विभाग की विशेष टीम के लोग चालक से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है कि कैसे गोवा में तैयार शराब विदेश जाने के बजाय बिहार पहुंचा. जम्मू कश्मीर निवासी चालक कैसे इस रैकेट में पहुंचा.
गंगा ब्रिज थाना में केस दर्जः गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जल्द शराब तस्कर के इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. वैज्ञानिक तरीके से केस की जांच की जा रही है.
पढ़ें- बिहार में शराब पीने वाला हिन्दुस्तानी नहींं, महापापी और महा अयोग्य है : नीतीश कुमार
नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP